सीवान : जिले में स्वास्थ्य सेवा की जानकारी लेने पहुंची टीम ने सुबह से ही सभी विभागों की जांच बारी-बारी से की. टीम के आने को लेकर सदर अस्पताल चकचक हो गया था. टीम के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचने पर सबसे पहले टीबी विभाग, कुष्ठ विभाग की जांच की. इस दौरान विभाग द्वारा चलाये जानेवाली योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से ली.
यह काॅमन रिव्यू मिशन की टीम है, जो तीन दिनों से जिले में कैंप की हुई है. इसके बाद टीम के सदस्यों ने अस्पताल के ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, महिला वार्ड, जिला प्रतिरक्षण विभाग, आॅपरेशन थियेटर, सहित अन्य विभागों की जांच की. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं की जानकारियां ली. इस दौरान अस्पताल से मिलनेवाली सुविधाओं के संबंध में भी टीम ने मरीजों व उनके अभिभावकों से जानकारियां ली. वहीं अन्य टीमों ने पीएचसी, रेफरल अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल की जांच की. मौके पर टीम के साथ में सीएस डाॅ शिवचंद्र झा, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.