जिला मुख्यालय में जिम के लिए विभाग ने दी है राशि
Advertisement
राजेंद्र स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार
जिला मुख्यालय में जिम के लिए विभाग ने दी है राशि सीवान : शहर स्थित राजेंद्र स्टेडियम का जल्द ही जीर्णोद्धार कार्य शुरू होगा. इसको लेकर विभाग ने राशि जारी कर दी है, ताकि स्टेडियम अपने पुराने रंग रूप में दिखायी दे सके. यहां जिले से लेकर राज्य स्तर तक के मैचों का आयोजन होते […]
सीवान : शहर स्थित राजेंद्र स्टेडियम का जल्द ही जीर्णोद्धार कार्य शुरू होगा. इसको लेकर विभाग ने राशि जारी कर दी है, ताकि स्टेडियम अपने पुराने रंग रूप में दिखायी दे सके. यहां जिले से लेकर राज्य स्तर तक के मैचों का आयोजन होते आया है. उक्त बातें सूबे के कला संस्कृति एवं खेल मंत्री शिवचंद्र राम ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में नगर के विजयहाता में कहीं. उन्होंने कहा कि सीवान में जिम के लिए भी राशि दी गयी है, जो जल्द ही जगह चिह्नित कर लगा दिया जायेगा.
बराबर लोगों की मांग थी कि सीवान में व्यायाम करने के लिए इसकी व्यवस्था नहीं है. खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. इसकी देन है कि यहां कि युवा विदेशों में जाकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. सारण के सुमित को किक-बाॅक्सिंग में रजत पदक जीतने पर मंत्री ने बधाई दी और कहा कि सरकार के प्रयास का ही देन है कि इटली में जाकर एक ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ी ने बिहार का नाम रोशन किया. राज्य में ठप पड़ क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पहल मेरे स्तर से शुरू कर दी गयी है.
2017 से बिहार में आइपीएल का मैच कराया जायेगा. इससे राज्य में क्रिकेट को संजीवनी मिलेगी. उनसे पूछा गया कि मैरवा में रानी लक्ष्मीबाइ स्पोर्ट्स क्लब चला कर सजय पाठक गरीब के लड़कियों केा उच्चे मुकाम पर पहुचाने का कार्य कर रहे है और वहां कोई मैदान है नहीं. ना ही कोई सहायता मिलती है. मंत्री ने कहा कि वैसे लोगों को सरकार बराबर मदद कर रही है. उन्हें मिलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 500 व 1000 रुपये के नोट पर रोक लगा कर सही कदम उठाया है.
इससे कालाधन पर रोक लग सकेगा. लेकिन इसके लागू हो जाने से जिनके घर में शादी व विवाह है, उन्हें काफी परेशानियां हो रही हैं. इसके लिए सरकार को समय देने की जरूरत थी. मंत्री ने एक कार्यक्रम में भाग लेने डाॅ इंदमोहन कुमार के यहां पहुंचे थे. मौके पर जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, बसपा नेता व अधिवक्ता गणेश राम, डाॅ इंदमोहन, राजेंद्र गुप्ता , डाॅ एमआर रंजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement