अफरातफरी . भीड़ के सामने सभी बैंकों की व्यवस्था चरमरायी, लोग हुए परेशान
Advertisement
बैंकों में सुबह से ही लगी रहीं लंबी कतारें
अफरातफरी . भीड़ के सामने सभी बैंकों की व्यवस्था चरमरायी, लोग हुए परेशान सीवान : पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद उत्पन्न हुई स्थिति से गुरुवार को दूसरे दिन भी लोग जूझते रहे.एक दिन की बंदी के बाद बैंकों के खुलने पर सुबह से ही लंबी कतार लग गयी. […]
सीवान : पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद उत्पन्न हुई स्थिति से गुरुवार को दूसरे दिन भी लोग जूझते रहे.एक दिन की बंदी के बाद बैंकों के खुलने पर सुबह से ही लंबी कतार लग गयी. अचानक बढ़ी लोगों की भीड़ के सामने तकरीबन सभी बैंक की व्यवस्था चरमरा गयी. पांच सौ व एक हजार रुपये का नोट बदलने के लिए घंटों जूझने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. लेन-देन के लिए निर्धारित लिमिट के चलते मरीज व वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारी में लगे लोग घोषित योजना से खफा भी दिखे. बैंक प्रबंधन से जुड़े लोगों का भी कहना था कि पांच सौ व एक हजार रुपये बदलने तथा नयी करेंसी आने के साथ ही लेन-देन की प्रक्रिया सामान्य होने में एक सप्ताह तक तक वक्त लग जाने की आशंका है.
नौतन: स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नौतन सेंट्रल बैंक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक हसुआ, इलाहाबाद बैंक तथा सभी ग्राहक सेवा केंद्रों पर बैंक सेवा केंद्र खुलते ही लोगों की भीड़ पैसा जमा करने के लिए लग गयी. सेंट्रल बैंक नौतन के शाखा प्रबंधक सुनिल कुमार से बताया कि 500 और 2000 के नये नोट बैंक में नहीं अाये हैं.
अभी 10 हजार तक पेमेंट ग्राहकों को किया जा रहा है
भगवानपुरहाट में बैंक में पैसा बदलने पहुंचे लोग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement