Advertisement
सूर्य से मांगी सुख-समृद्धि
विश्वास. उदीयमान भास्कर को अर्घ के साथ छठ महापर्व संपन्न सीवान : उदीयमान भगवान भास्कर को सोमवार को अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया. सुबह के तीन बजे से ही व्रती व उनके परिजन भगवान की आराधना के लिए विभिन्न नदियों और तालाबों के किनारे स्थित छठ घाट पर […]
विश्वास. उदीयमान भास्कर को अर्घ के साथ छठ महापर्व संपन्न
सीवान : उदीयमान भगवान भास्कर को सोमवार को अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया. सुबह के तीन बजे से ही व्रती व उनके परिजन भगवान की आराधना के लिए विभिन्न नदियों और तालाबों के किनारे स्थित छठ घाट पर एकत्रित होने लगे थे.
सूर्य की लालिमा दिखते ही व्रतियों ने डूबकी लगायी और अर्घ दिया. इसके बाद सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की गयी. भगवान भास्कर से सुख व समृद्धि मांगी. सगे-संबंधियों को टीका लगा कर आशीर्वाद दिया. प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रदालु काफी उत्साहित दिखे. इससे पूर्व रविवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ देने के लिए दिन के तीन बजे से ही छठ घाट पर व्रती एकत्रित होने लगे थे. शाम के चार बजते-बजते छठ घाट भक्तों से पट गये. साथ ही जिले के सूर्य मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी रही.
दाहा नदी के तट पर उमड़े 50 हजार श्रद्धालु : छठ को लेकर शहर के दाहा नदी पर लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस पर्व के लिए व्र्रतियाें ने 36 घंटा तक निर्जला उपवास रखा था. अपने परिवार की सुख -शांति की कामना व्रतियों ने की. इस दौरान नदी तट के पुलवा घाट, श्रीनगर घाट, शिव व्रत साह घाट सहित महादेवा घाट, रामदेव नगर घाट, मालवीय नगर पोखरा घाट, रामनगर घाट, पंचमंदिरा घाट, नवलपुर घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ी थी, जहां व्रतियों ने रविवार की शाम संध्यकालीन अर्घ दिया. इसके बाद छठ घाट से लौटने के बाद घर पर कोसी भरा गया. इस दौरान शाम से ही घाट रंग-बिरंगी लाइट से जगमग हो रहे थे.
छठ पूजा के गूंजे गीत : छठ पूजा के दौरान विभिन्न घाटों पर पारंपरिक गीत गूंजते रहे. इससे माहौल भक्तिमय बना रहा. रूनुकी झुनुकी हम बेटी मांगीला, पढ़ल पंडित दामाद हे छठी मइया दर्शन दिउ न आपन, उजे केरवा जे फरेला घवद से ओह पर सुग्गा मिडराये, उजे मारबो रे सुगवा धनुष से सुग्गा गिरबे मुरझाये…जैसे गीतों के अनुगूंज से भक्तिमय वातावरण में चार चांद लगाने का काम किया.
जिप अध्यक्ष ने किया छठ : जिप अध्यक्ष संगीता देवी ने अपने परिजनों के साथ छठ व्रत अपने गांव सदर प्रखंड के सरसा गांव में किया. इस दौरान उनकी पंचायत की मुखिया शुभावती देवी, सुनीता देवी, रेणु देवी, मीना देवी, राधिका देवी मौजूद रहीं.
पुलवा घाट पर लगे थे सीसीटीवी कैमरे : जिला प्रशासन की और से नगर की दाहा नदी के पुलवा घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. इसके माध्यम से सभी गतिविधियों को कैद किया गया, ताकि कभी आवश्यकता पड़ने पर देखा जा सके. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया था. साथ ही सभी घाटों पर सुरक्षा बलो के साथ ही दंडाधिकारी भी तैनात रहे.
मुहल्लों में बढ़ा दी गयी थी चौकसी : नगर के मुहल्ले में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी थी, ताकि चोरी की घटना नहीं हो सके. क्योंकि छठ को लेकर लोग अपने-अपने घर को चले थे. शहर के हर मुहल्ले में चौकसी रखने के लिए नगर थाना, मुफस्सिल थाना, सराय थाना, महादेवा ओपी थाने को प्रभारी एसपी ने निर्देश दिया था. साथ ही प्रभारी एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा जिले के सभी थाने को भी निर्देश दिया गया था. अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती और तेज की गयी थी.
बच्चों ने उठाया मेले का मजा : दाहा नदी के तट सहित अन्य घाटों पर छठ पूजा को लेकर मेले जैसा दृश्य रहा. बच्चों ने मनोरंजन के सामान का जम कर लुत्फ उठाया. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों, घाटों पर भी मेले जैसा दृश्य रहा.
प्रशासनिक कैंप में मौजूद रहे एसडीओ व एसपी : दाहा नदी के पुलवा घाट के समीप प्रशासन द्वारा प्रशासनिक कैंप बनाया गया था, जहां एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव व एसपी अरविंद कुमार गुप्ता मौजूद रहे. वहां से हर गतिविधि पर ये लोग नजर रख रहे थे. बारी-बारी से शहर के घाटों पर भी पहुंच कर जायजा लिया. इस दौरान मौजूद पुलिस व दंडाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement