महाराजगंज : प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में बुधवार को शिविर लगा कर रबी महोत्सव मनाया गया. इसका उद्घाटन महाराजगंज के विधायक हेम नारायण साह ने किया. रबी महोत्सव शिविर में विधायक ने अधिक पैदावार व सरकार से मिलनेवाली किसान सहायता राशि की विस्तृत चर्चा की. जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने आधुनिक तरीके से खेती कर अधिक उपज प्राप्त करने के टिप्स पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अधिक उपज के लिए खेत में पोषक तत्व, खेत की तैयारी,
जीरो टिलेज मशीन से बोआई, उन्नत प्रभेद, बीज दर, बीजोपचार, बोआई के समय खरपतवार प्रबंधन, जल प्रबंधन, पौधा संरक्षण, पौधाें में रोगों से बचाव आदि पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए. इसके अलावा स्वी विधि से गेहूं की बोआई कर आधी उपज प्राप्त करने के टिप्स दिये. खेत में रासायनिक खाद की जगह कंपोस्ट व जैविक खाद के प्रयोग अत्यधिक करने पर बल दिया गया. शिविर में बीडीओ रवि कुमार, बीएओ हरिशंकर प्रसाद सिंह के अलावा समन्वयक व कृषि सलाहकार तथा किसान उपस्थित थे.