23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ का वाहन किया क्षतिग्रस्त

कार्रवाई. प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, तो उग्र लोगों ने किया पथराव गोपालंगज-छपरा मुख्य मार्ग पर सुबह से ही चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान सीवान : रविवार की सुबह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान चला. गोपालगंज-छपरा मुख्य मार्ग पर तकरीबन छह घंटे तक […]

कार्रवाई. प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, तो उग्र लोगों ने किया पथराव

गोपालंगज-छपरा मुख्य मार्ग पर सुबह से ही चला अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
सीवान : रविवार की सुबह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान चला. गोपालगंज-छपरा मुख्य मार्ग पर तकरीबन छह घंटे तक चले अभियान के दौरान लंबे समय से सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकान चलानेवाले कारोबारियों को जेसीबी की मदद से हटाया गया. इस दौरान कई दुकान तथा उसमें रखे सामान टीम में शामिल कर्मियों व पुलिस ने क्षतिग्रस्त कर दिये, जिससे आक्रोशित फुटपाथ दुकानदारों ने सदर सीओ के वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर सड़क जाम कर अपना विरोध जताया. इनका आरोप था कि बिना किसी सूचना के प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.
सदर सीओ अर्चना कुमारी व पचरुखी सीओ गिन्नी लाल प्रसाद की देखरेख में सुबह दस बजे से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन का अभियान चला. गोपालगंज मोड़ से लेकर तरवारा मोड़ तक तकरीबन दो किलोमीटर सड़क की दोनों तरफ पटरियों पर मौजूद ठेला व दुकानों को हटाया गया. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की दुकानदारों के मुताबिक पूर्व से कोई सूचना नहीं थी. ऐसे में गोपालगंज मोड़ पर जेसीबी से दुकानों को क्षतिग्रस्त किये जाने से कुछ लोग उग्र हो गये. इन लोगों ने अपना आक्रोश जताने के लिए मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी के कारण जल्द ही जाम समाप्त हो गया.
इस बीच कुछ उग्र लोगों ने वहां मौजूद सदर सीओ के वाहन पर पथराव शुरू कर दिया. यह देख वाहन लेकर चालक समाहरणालय की ओर भाग निकला. इस बीच पथराव से वाहन का सीसा क्षतिग्रस्त हो गया. इस मामले में सदर सीओ ने कहा कि पथराव के मामले को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन का यह अभियान गोपालगंज मोड़ से शुरू होकर जेपी चौक, बड़हरिया मोड़,थाना मोड़, बबुनिया मोड़ से होते हुए तरवारा मोड़ तक चला. हालांकि अभियान शुरू होते ही फुटपाथी कारोबारियों में हड़कंप मच गया.
अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकान व सामान हटा लिया. मौके पर नगर थाना इंसपेक्टर सुबोध कुमार के साथ एसआइ निरंजन कुमार, कमलेश कुमार व बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी.
अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी चलेगा अभियान
फुटपाथ पर अतिक्रमण करनेवालों को पूर्व में ही हटा लेने का कहा गया था. इसके बाद अब अभियान चलाया गया. यह अभियान आगे भी चलेगा. सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण आवागमन भी बाधित हो रहा है.
आरके लाल, कार्यपालक पदाधिकारी,सीवान
जेसीबी से अतिक्रमण हटाते कर्मी व इनसेट में पथराव से क्षतिग्रस्त सदर सीओ का वाहन.
माले ने निकाला विरोध मार्च
सीवान : रविवार को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान
फुटपाथी दुकानदारों की दुकानों को हटाये जाने के विरोध में माले ने शहर में विरोध मार्च निकाला. शहर के जेपी चौक पर ऐपवा जिला सचिव व जिला
पार्षद सोहिला गुप्ता ने सभा को संबोधित कर कहा कि चुनाव के पूर्व बिहार सरकार फुटपाथी दुकानों को स्थायी दुकान उपलब्ध कराने की बात
कहती थी. लेकिन आज नीतीश कुमार की सरकार में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब मजदूरों और फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ कर उनके परिवार को भूखे रहने का मजूबर कर रही है.
वहीं भाकपा माले के कार्यालय सचिव व आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर ने कहा कि पूरे देश सहित बिहार में गरीब दलितों व अल्पसंख्यकों पर हमला हो रहा है. मौके पर दर्जनों माले के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें