सीवान : मंडल कारा में कैदियों के बीच मारपीट के बाद प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात यहां से छह कैदियों को अलग-अलग दो जेलों में भेज दिया गया. दो दिन पूर्व जेल में बंद एक राजनीतिक दल के नेता के साथ मारपीट के बाद यह कार्रवाई की गयी है. मालूम हो कि जेल में गांजा की तस्करी के आरोप में बंद एक कुख्यात के साथ उसके अन्य कैदियों ने गोलबंद होकर मारपीट की थी.
मामूली बात को लेकर शुरू हुए विवाद में जेल में बंद एक राजनीतिक दल के नेता के साथ हाथापाई की. विवाद इस कदर बढ़ गया कि जेल प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ी. इसके बाद से जेल प्रशासन ने पूरे कारागार के विभिन्न बैरकों की भी छानबीन की. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर मंडल कारा में बंद मुन्ना खां उर्फ रजी अहमद, डब्ल्यू सिंह व आफताब आलम को मुजफ्फरपुर जेल तथा मन्नु मियां,राहुल सिंह व बजरंगी पांडे को बक्सर जेल कड़ी सुरक्षा के बीच जिला प्रशासन द्वारा भेजा गया.