28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करी मामले में 285 मामले दर्ज, 376 गिरफ्तार

छह माह में की गयी कार्रवाई, 10105.26 लीटर बरामद हुई शराब कुख्यात शराब व्यावसायी रामायण चौधरी सहित अन्य पर किया गया है करवाइ सीवान : सूबे में पूर्ण शराबंदी लागू होने के बाद समाज में एकाएक परिवर्तन होने से महिलाओं सहित बच्चे काफी खुश हैं. जिला प्रशासन द्बारा अभियान चला कर जिले में अवैध कारोबारियों […]

छह माह में की गयी कार्रवाई, 10105.26 लीटर बरामद हुई शराब

कुख्यात शराब व्यावसायी रामायण चौधरी सहित अन्य पर किया गया है करवाइ
सीवान : सूबे में पूर्ण शराबंदी लागू होने के बाद समाज में एकाएक परिवर्तन होने से महिलाओं सहित बच्चे काफी खुश हैं. जिला प्रशासन द्बारा अभियान चला कर जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी है. जिला पुलिस प्रशासन ने वर्ष 2015 में जहां 143 मामले दर्ज किये थे, वहीं वर्ष 2016 में छह माह में 285 मामले दर्ज किये हैं.
साथ ही 376 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने कुख्यात शराब व्यवसायी रामायण चौधरी सहित अन्य को भी शराब के साथ पकड़ कर जेल भेजा. इस दौरान देशी शराब 5549.58 लीटर ,अंगरेजी शराब 3010.89 लीटर, महुआ चुलाई शराब 1126.28 लीटर, स्पिरिट 418.5 लीटर, मीठा 20 किलो ,
शराब बनाने के उपकरण व एवं ताड़ी 53 लीटर, 1200 लीटर महुआ मीठा का मिश्रण नष्ट किये गये. पुलिस के द्वारा यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि जिले को पूर्ण रूप से शराब मुक्त एवं नशा मुक्त कर देना है .
छापेमारी में कुल गिरफ्तारी व जब्त शराब
अप्रैल 29 40 3894.1 लीटर
मई 31 43 607 .3 लीटर
जून 30 40 869.88 लीटर
जुलाई 59 65 1338.02 लीटर
अगस्त 85 108 1352.445 लीटर
सितंबर 70 80 2043.505 लीटर
क्या कहते हैं अधिकारी
शराबबंदी से क्रांतिकारी परिवर्तन आया है. पिछले छह माह के प्रदर्शन को देख कर आशान्वित हूं कि शराबबंदी की मुहिम सफल हो रही है. कमजोर वर्ग एवं महिलाओं पर हो रहे अपराध में कमी आयी है. साथ ही सड़क दुर्घटना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आयी है. हत्या व संपत्ति मूलक अपराधों में भी भारी गिरावट है.
सौरभ कुमार साह, पुलिस अधीक्षक,सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें