24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक एसएच किया जाम

विरोध. गोरेयाकोठी के सिसई में दुर्घटना में हुई मौत पर लोगाें ने जतायी नाराजगी मलमलिया-सीवान स्टेट हाइवे-73 पर जुटे ग्रामीण वाहनों की लग गयीं लंबी कतारें ग्रामीण मुआवजे की कर रहे थे मांग गोरेयाकोठी/सीवान : थाना क्षेत्र के सिसई गांव में बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना में मलमलिया-सीवान स्टेट हाइवे-73 पर मौत के बाद करीब […]

विरोध. गोरेयाकोठी के सिसई में दुर्घटना में हुई मौत पर लोगाें ने जतायी नाराजगी

मलमलिया-सीवान स्टेट हाइवे-73 पर जुटे ग्रामीण
वाहनों की लग गयीं लंबी कतारें
ग्रामीण मुआवजे की कर रहे थे मांग
गोरेयाकोठी/सीवान : थाना क्षेत्र के सिसई गांव में बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना में मलमलिया-सीवान स्टेट हाइवे-73 पर मौत के बाद करीब तीन घंटे तक सड़क पर करीब जाम की स्थिति दो किलोमीटर तक बनी रही. इससे लोगों को पटना आने-जाने में काफी परेशानी हुई. काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने जाम को खत्म कराया और उचित मुआवजा देने का अाश्वासन भी दिया. मृतक का गांव नजदीक होने के कारण लोग सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर
पहुंच गये.
इसके पूर्व सिसई गांव में सात माह के अंदर बाप-बेटे के साथ तीन लोगों की मौत हो चुकी है. उस समय भी लोगों ने सड़क जाम किया था.
इस घटना में आज्ञा गांव के रामनगीना शर्मा के बेटा राजू शर्मा की मौत हुई है, जहां वह दुकान पर कार्य
करता था. उसके समीप ही यह घटना हुई है.
एसडीओ व एसडीपीओ के अाश्वासन पर टूटा जाम : सिसई गांव में लोगों ने करीब सुबह छह बजे ही सड़क दुर्घटना में आज्ञा गांव के रामनगीना शर्मा का बेटा राजू शर्मा की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचे. बीडीओ श्रीनिवास, सीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष अमित कुमार, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह पहुंचे. लेकिन, लोग उनके अाश्वासन पर मानने को तैयार नहीं थे. लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. इसके बाद महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश सिंह, एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात पहुंचे.
इन लोगों द्वारा अाश्वासन देने के बाद जाम समाप्त हुआ. मौके पर बीडीओ श्रीनिवास पत्नी मीना देवी को 20,000 की राशि व मुखिया ने 3000 की राशि दी. इस दौरान डीसीएलआर, एसआइ रामाधर शर्मा उपस्थित रहे. उधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था़ ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गयी थीं़
अज्ञात पर मामला दर्ज : पुलिस मौत के मामले में परिजनों के बयान पर अज्ञात ट्रकचालक के
खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है. ट्रक के संबंध में पता लगाया जा रहा है.
काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने खत्म कराया जाम
सड़क जाम करते लोग.
दो भाइयों की बीमारी से हो चुकी है मौत
आज्ञा गांव के रामनगीना शर्मा के दो बेटों की मौत पूर्व में ही बीमारी से हो चुकी है. उसके बाद से राजू शर्मा घर का कमाऊ सदस्य था, जो गांव से ही एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक दुकान में मजदूरी कर कमाता था. सुबह में दुकान पर आने के दौरान ही अज्ञात ट्रक की ठोकर से मौत हो गयी. अब परिवार का खर्च कैसे चलेगा. बूढ़े मां-बाप को यह चिंता भी सता रही है.
सात माह में चार की हो चुकी है मौत
मलमलिया-सीवान स्टेट हाइवे-73 पर थाना क्षेत्र में सात माह में चार लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें एक घटना में बाप-बेटे की मौत हुई है. पहली घटना 17 मार्च को सिसई गांव के पेट्रोल पंप के पास हुई थी, जिसमें बबीता देवी की मौत हुई थी. दूसरी घटना 15 मई की है, इसमें कर्णपुरा गांव के बाप-बेटे की मौत ट्रैक्टर की ठोकर से हुई थी. इसमें विद्यार्थी प्रसाद व संदीप कुमार की मौत हुई थी. तीसरी घटना में अज्ञा के पास इदरासन राम गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनकी मौत इलाज के दौरान हुई थी.
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव में बुधवार की दोपहर में सदर अस्पताल से शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा, तो कोहराम मच गया. शव का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया. पिता रामनगीना शर्मा, मां, पत्नी मिना देवी, बेटी माधुरी कुमारी, बेटे भोला का रो-रो कर बुरा हाल था. गांव के लोग परिजन को ढाढ़स बंधाने में जुटे रहे. पिता का यही कहना था कि वही एक कमाऊ सदस्य था.
परिजनों से मिले विधायक
बुधवार को गोरेयाकोठी विस क्षेत्र के विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने आज्ञा गांव पहुंच कर परिजनों से मिल कर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन से बात कर उचित मुअावजा पीड़ित परिवार को दिलाया जायेगा. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय ने भी परिजनों को मुअावजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें