Advertisement
पुलिस संरक्षण में हो रही शराब की तस्करी
सीवान. यूपी से जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के रास्ते हो रही शराब की तस्करी को जदयू विधायक ने भी माना है. जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मैरवा व नौतन थाने की पुलिस के संरक्षण में बेखौफ शराब की तस्करी हो रही है. इस मामले में अगर जल्द […]
सीवान. यूपी से जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के रास्ते हो रही शराब की तस्करी को जदयू विधायक ने भी माना है. जीरादेई विधान सभा क्षेत्र के जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मैरवा व नौतन थाने की पुलिस के संरक्षण में बेखौफ शराब की तस्करी हो रही है.
इस मामले में अगर जल्द अंकुश नहीं लगा, तो इसकी शिकायत राज्य के वरीय पुलिस पदाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक से करूंगा. शुक्रवार को अपने जारी बयान में विधायक श्री कुशवाहा ने कहा कि नौतन थाना क्षेत्र की पुलिस शराब की तस्करी करने के साथ ही खुद बेचवा रही है. ग्रामीणों की शिकायत है कि खुद शराब के तस्करों के अड्डे तक शराब पहुंचा रही है.
श्री कुशवाहा ने कहा कि जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी पुलिस वालों की इस आपराधिक भूमिका की जांच कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा लागू की गयी ऐतिहासिक शराबबंदी का माखौल बनाये जाने को अब बरदाश्त नहीं किया जायेगा. शीघ्र ही पार्टी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में शराब के खिलाफ जन जागरण अभियान चला कर शराब के अवैध कारोबार में शामिल तस्करों और सीमावर्ती पुलिस के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement