सीवान : बिहार के सीवान में रघुनाथपुर थाने के दुदहां गांव के पास शनिवार की देर शाम अपराधियों ने मेकैनिक मुन्ना साह की गोली मार कर हत्या कर दी. परिजनों ने बताया कि मुन्ना साह आंदर बाजार में पंचर बनाने का काम करता था़ वह आठ बजे रात में बाइक से लौट रहा था कि आंदर-रघुनाथपुर मार्ग पर दुदहां गांव के समीप अपराधियों ने गोली मार दी.
घटना के बाद से आंदर पुलिस उसे सीवान सदर अस्पताल ले आई. जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.