if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरे से नरक बनी मालवीय नगर की सड़क

कचरे से निकलने वाली दुर्गंध से मुहल्लावासी परेशान सीवान : नगर के मालवीय चौक के समीप से मालवीय नगर जानेवाली सड़क नगर पर्षद द्वारा सड़क पर ही नगर से निकलने वाले कचरे को गिराये जाने के कारण नरक बन गयी है़ इससे लाेगों का उस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है़ कोचिंग व स्कूल […]

कचरे से निकलने वाली दुर्गंध से मुहल्लावासी परेशान

सीवान : नगर के मालवीय चौक के समीप से मालवीय नगर जानेवाली सड़क नगर पर्षद द्वारा सड़क पर ही नगर से निकलने वाले कचरे को गिराये जाने के कारण नरक बन गयी है़ इससे लाेगों का उस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है़ कोचिंग व स्कूल जानेवाले बच्चे नाक पर रूमाल रखकर गुजर रहे है़ं इसको लेकर लोग ने कई बार नगर पर्षद के अधिकारी व चेयरमैन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस-की-तस बनी हुई है़
नगर से निकलनेवाले कचरे को प्रतिदिन सड़क के किनारे ही मजदूरों द्वारा फेंका जा रहा है़ लेकिन, इस पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं जा रहा है़ रोजाना निकलनेवाली दुर्गंध से राहगीर भी परेशान है़ं युवा सोशल मीडिया पर भी इसकी तसवीर डाल कर लोगों से राय जान रहे है़ं नगर पर्षद के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि मालवीय चौक के समीप की खाली भूमि को कचरे से भरा जा रहा है, ताकि मिट्टी गिरा कर उसे लोगों को सुबह में टहलने का स्थान बनाया जा सके़ इधर, एक सप्ताह से इससे निकलनेवाली दुर्गंध से हर कोई परेशान है़ इधर, लोगों का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो इसको लेकर आंदोलन किया जायेगा. जल्द से जल्द पूरी डंपिंग पर रोक लगानी चाहिए.
यह मुहल्ला सबसे बड़ा मुहल्ला होने के बाद भी यहां के लोग इस समस्या से जूझ रहे है़ं
नाक पर रूमाल रख कर गुजरती कोचिंग जानेवाली छात्राएं.
जल्द हटाया जायेगा कूड़ा
लोगों से शिकायत मिली, तो मौके पर पहुंचा व स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद नगर पर्षद के कर्मियों को जल्द-से-जल्द सड़क पर से कूड़ा हटाने का निर्देश दे दिया गया है़
बबलू चौहान, नगर सभापति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें