if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट नहीं आया चंदा बाबू का बेटा

कानून . तेजाब हत्याकांड में होनी थी गवाही, दहशत में परिवार सीवान : तेजाब हत्याकांड से संबंधित पूरक अभिलेख में चल रही सुनवाई के तहत शनिवार को गवाही के लिए पीड़ित चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू का पुत्र एडीजे वन की अदालत में गवाही के लिए नहीं पहुंचा. चंदा बाबू ने बताया कि मौजूदा भय […]

कानून . तेजाब हत्याकांड में होनी थी गवाही, दहशत में परिवार

सीवान : तेजाब हत्याकांड से संबंधित पूरक अभिलेख में चल रही सुनवाई के तहत शनिवार को गवाही के लिए पीड़ित चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू का पुत्र एडीजे वन की अदालत में गवाही के लिए नहीं पहुंचा. चंदा बाबू ने बताया कि मौजूदा भय पूर्ण माहौल में उसे बाहर भेजना संभव नहीं हो पा रहा है. विशेष अदालत ने पूर्व में ही तेजाब हत्याकांड में पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन समेत तीन लोगों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है.
हालांकि इस कांड के आठ अभियुक्त के पूर्व में हाजिर न होने के कारण मुकदमे की सुनवाई से उन्हें अलग कर दिया गया था. बाद में उनकी गिरफ्तारी व कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने आरोप पत्र अलग से दाखिल किया. जिसमें अभी गवाही की प्रक्रिया चल रही है. जिसके तेजाब हत्याकांड में दो बेटों को गंवाने वाले चंदा बाबू की गवाही पूरी हो चुकी है.
अब उनके एकलौते बेटे की गवाही शनिवार को तय थी. लेकिन वह कोर्ट नहीं आया. इस पर चंदा बाबू ने कहा कि इस समय मेरा परिवार डरा हुआ है. सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये बिना उसे कोर्ट में आगे नहीं भेजूंगा. गवाही के लिए उसके प्रस्तुत न होने पर गवाही की अगली तिथि 10 नवंबर तय की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें