Advertisement
नवरात्र में देवीपूजन से श्री व विजय की होती है प्राप्ति
दरौंदा़ : शनिवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है़ इस अवसर पर संत व आध्यात्मिक गुरु ज्योतिष श्री श्री शैलेश गुरुजी ने बताया कि नवरात्र में देवी का पूजन यानी प्रकृति का पूजन है़ उन्होंने इस बार के नवरात्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देवी पुराण में नवरात्र के दिन देवी का आह्वान […]
दरौंदा़ : शनिवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है़ इस अवसर पर संत व आध्यात्मिक गुरु ज्योतिष श्री श्री शैलेश गुरुजी ने बताया कि नवरात्र में देवी का पूजन यानी प्रकृति का पूजन है़ उन्होंने इस बार के नवरात्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देवी पुराण में नवरात्र के दिन देवी का आह्वान स्थापना व पूजन का समय प्रात: काल श्रेष्ठ माना गया़ किंतु इस दिन चित्रा नक्षत्र एवं वैधृति योग संपूर्ण दिन रहेगा़ कलश स्थापना चित्रा व वैधृति में निषेध है़
उन्होंने बताया कि आम तौर पर शारदीय नवरात्र नौ दिनों की होती है़, परंतु इस बार शारदीय नवरात्र 10 दिनों तक चलेगी. यह एक से आरंभ होकर 10 अक्तूबर तक रहेगी. शनिवार को प्रात: कलश स्थापना के बाद मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement