सीवान : रंगदारी मांगने के आरोप में कैफ के साथ शामिल रहे तीन साथियों की जमानत याचिका पर शनिवार को सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई पूरी न होने पर कोर्ट ने अगली तिथि सोमवार को तय की है. नगर थाने के दक्षिण टोला निवासी फिरोज खान उर्फ नन्हें खान ने मोहल्ले के शमशीर कैफ के साथ छोटे मियां, विक्की मियां, मो कयूम मियां उर्फ स्टार पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
इस क्रम में कुर्की की कार्रवाई के बाद अचल संपत्ति की जब्ती की पुलिस तैयारी में थी. इस बीच पुलिस को चकमा देकर कैफ ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके पहले ही रंगदारी मांगने के आरोपित छोटे मियां, विक्की मियां, मो. कयूम मिया उर्फ स्टार ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. तीनों आरोपितों की तरफ से जमानत के लिए सीजेएम कोर्ट में दिये गये आवेदन पर सुनवाई की तिथि पहले से तय थी. इस पर सुनवाई पूरी न होने पर अब अगली तिथि 26 सितंबर दिन सोमवार तय की गयी है.