सीवान : जरलहवा हत्याकांड में गोपीचंद की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को अंबेडकर नगर मोहल्ले में सड़क जाम कर लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में गोपीचंद के परिवार के सदस्यों के अलावा मोहल्ले की महिलाएं भी शामिल हुईं. गोपीचंद की गिरफ्तारी को अनुचित बताते हुए उसके रिहाई की मांग कर रही थी. मालूम हो कि नगर थाना के निराला नगर निवासी जितेंद्र सोनी उर्फ जरलहवा की चार दिन पूर्व बदमाशों ने आंदर रेलवे ढ़ाला के समीप ओवरब्रिज के नीचे गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इस मामले में जितेंद्र के परिजनों ने चिक टोली निवासी राजू उर्फ हड्डी को आरोपित किया था. घटना के जांच के दौरान अंबेडकर नगर निवासी मोतीचंद के बेटे गोपीचंद को पुलिस हत्याकांड में शामिल होने का आरोपित मानते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गोपीचंद की गिरफ्तारी को शुरू से ही परिजन गलत बता रहे थे. इसी क्रम में अंबेडकर नगर मोहल्ले में गोपीचंद के परिजन सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले की महिलाएं सड़क पर उतर आयीं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए साजिश के तहत गोपीचंद की गिरफ्तारी का आरोप लगाया.
जिसके चलते काफी देर तक गहमागहमी बनी रही. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मृतक के परिजनों ने भी गोपीचंद की गिरफ्तारी को गलत बताया है. गोपीचंद सफाई कर्मी है और घटना के समय एलआईसी ऑफिस में मौजूद था. प्रदर्शन के कारण काफी देर तक आवागमन भी प्रभावित रहा. उधर नगर थाना के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि पुलिस सही दिशा में काम कर रही है.जल्द ही अन्य अभियुक्त की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.