33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान ने समस्तीपुर को 5-0 से हराया

एक अन्य मैच में नालंदा ने सुपौल को 1-0 से हराया मुंगेर ने सारण को टाइब्रेक में 2-0 से हराया खगड़िया-मुजफ्फरपुर मैच रहा टाइ सीवान : कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना के तत्वावधान में खेले जा रहे बिहार राज्य अंतरजिला राज्यस्तरीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता (बालिका) में सीवान ने समस्तीपुर को 5-0 से पराजित […]

एक अन्य मैच में नालंदा ने सुपौल को 1-0 से हराया
मुंगेर ने सारण को टाइब्रेक में 2-0 से हराया
खगड़िया-मुजफ्फरपुर मैच रहा टाइ
सीवान : कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना के तत्वावधान में खेले जा रहे बिहार राज्य अंतरजिला राज्यस्तरीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता (बालिका) में सीवान ने समस्तीपुर को 5-0 से पराजित कर दिया. वहीं, दूसरे मैच में नालंदा ने सुपौल को 1-0 से पराजित किया. एक अन्य मैच में मुंगेर ने सारण को टाइब्रेक में 2-0 से पराजित किया. जबकि खगड़िया और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया मैच टाइ हो गया.
टूर्नामेंट का उद्घाटन उपविकास आयुक्त राजकुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस प्रतियोगिता में कुल आठ जिलों की टीमें भाग ले रही हैं. इन्हें दो पुलों में बांटा गया है. पुल ए में नालंदा, सुपौल, समस्तीपुर व सीवान तथा पुल बी में मुंगेर, सारण, खगड़िया व मुजफ्फरपुर को शामिल किया गया है. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 24 सितंबर को खेला जायेगा.
फाइनल मैच 25 सितंबर को खेला जायेगा. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, डीपीआरओ दिनेश कुमार, मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, श्रम अधीक्षक गणेश झा, नजारत उप समाहर्ता मो. इमरान व वरीय उपसमाहर्ता मेधावी सहित भाग ले रहे जिलों के नोडल पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें