सीवान : बुधवार की रात चकिया गांव में गोली लगने से घायल किशोर का इलाज कराने आये लोगों ने स्वास्थ्यकर्मियों से हाथापाई की.कर्मचारियों का कहना है कि मरीज के आते ही हम लोग इलाज में जुट गये. ड्यूटी पर मौजूद डॉ आलोक कुमार अभी मरीज को देख ही रहे थे कि घायल के साथ कुछ लोगों ने हम लोगों के साथ हाथापाई शुरू कर दी.
एक युवक ने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को एक मुक्का मारा, जिससे वह गिर पड़ा तथा उसका चश्मा टूट गया. कर्मचारियों ने बताया कि वे बिना डॉक्टर के देखे ही ऑक्सीजन लगाने को कह रहे थे. लोगों का अाक्रमक रुख देख कर हमलोग ऑक्सीजन का सिलिंडर लगाने के लिए ला ही रहे थे कि सभी लोग हमलोगों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. उपाधीक्षक डॉ एमके आलम ने कहा कि जब भीड़ होती है, तो ऐसी धक्का-मुक्की तो होती रहती है. मामला ऐसा नहीं है कि इस मामले में एफआइआर दर्ज करायी जाये.