सीवान : द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवधेश कुमार दूबे के कोर्ट में जख्मी गवाह पूनम देवी की गवाही हुई. इस मामले में हुसैनगंज थाने के सिधवल गांव के चार लड़कों ने अपने गांव के ही रामाशंकर राम की पुत्री दीपा कुमारी के ऊपर तेजाब फेंक कर जख्मी कर दिया था. इस घटना की प्राथमिकी रामाशंकर राम की पुत्री दीपा कुमारी ने महिला थाने में दर्ज करायी थी.
इस मामले में अभियोजन की तरफ से अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार पाठक ने पीड़िता के पड़ोसी पूनम देवी की कोर्ट में गवाही करायी. उसने गवाही में घटना का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि 5 मई, 2015 को 01 बजे दिन में गांव के ही ध्रुप राम, अजीत राम, अमन राम व रवि कुमार ने खिड़की से तेजाब फेंक कर दीपा कुमारी को जख्मी कर दिया. जख्मी को बचाने के क्रम में मेरा भी हाथ तेजाब से जल गया था. बचाव पक्ष के अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी ने गवाह से जिरह की.