सीवान : सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर जीरादेई मोड़ पर 17 सितंबर को हत्या कर लूटे गये पांच लाख रुपये के मामले में विशेष टीम ने पहचान किये गये एक अपराधी को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की. लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका. सोमवार को मारे गये कर्मचारी के साथी मनीष कुमार द्वारा बताये गये एक अपराधी की हुलिया के आधार पर पुलिस ने अपराधी का स्केच जारी किया था. स्केच के आधार पर पुलिस ने एक अपराधी को पहचानने का दावा किया था.
उसी स्केच के आधार पर पहचाने गये अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने उस अपराधी का मोबाइल सर्विलांस पर डाला है. उसका नंबर ट्रेस होने के बाद पुलिस अपराधी को आसानी से पकड़ लेगी. पुलिस का मानना है कि घटना होने के पीछे एटीएम में पैसा डालने वाली कंपनी रायटर के अधिकारियों ने सुरक्षा की अनदेखी कर बाइक से बिना गार्ड के नोट को लोड करने के लिए कर्मचारियों को भेजा. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम छापेमारी कर रही है.