सीवान : सोमवार 19 सितंबर को नगर थाने के रेलवे ओवरब्रिज के समीप हुए जितेंद्र कुमार सोनी उर्फ जरलहवा की हत्या के मामले में पुलिस ने मौलेश्वरी चौक स्थित राजू उर्फ हड्डी को पकड़ने के लिए छोपमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस को उसके घर पर उसकी पत्नी ही मिली. पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की, लेकिन उसने बताया कि वह कई दिनों से बाहर है. पुलिस का मानना है कि जिस दिन से जरलहवा की हत्या हुई है, उसी दिन से राजू उर्फ हड्डी घर छोड़ कर फरार है. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि उसके विरुद्ध पुलिस इश्तेहार चिपकाने व कुर्की जब्ती के लिए शीघ्र ही आवेदन देगी.