बड़हरिया : बड़हरिया व हरदिया महावीरी अखाड़ा मेले को लेकर थाना परिसर में रविवार को सीओ वकील सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मालूम हो कि बड़हरिया अखाड़ा मेला 12 सितंबर को, 13 सितंबर को बड़हरिया रामजानकरी मठ में मेला लगेगा. वहीं, 14 सितंबर को हरदिया मेला लगेगा. एसडीओ सदर भूपेंद्र प्रसाद याव व एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में हुई.
बैठक के दौरान जलजमाव, अतिक्रमण के सवाल भी उठाये गये. इस पर सीओ श्री सिंह ने कहा कि इसका शीघ्र समाधान कर दिया जायेगा. एसडीओ श्री यादव ने कहा कि गत वर्ष बड़हरिया ने जिस अनुशासन व नियंत्रण की मिसाल दी है, वह काबिल-ए-तारीफ है. एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने लोगों को शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की. मौके पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र, पूर्व मुखिया अली इमाम खान, जिला पार्षद जुल्फेकार अहमद, मीठू बाबू, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, पूर्व मुखिया जनार्दन सेठी, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, मुखिया वकील अहमद, प्रेम प्रकाश सोनी, गणेश शर्मा, मुखिया सकल देव साह, नन्हें खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.