हसनपुरा/तरवारा : शनिवार को जिले में बिजली के चपेट में आने से दो युवकों की मौत अलग-अलग स्थानों पर हो गयी. जीबी नगर थाना क्षेत्र में हुए घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. जीबी नगर थाना क्षेत्र के नथनपुरा गांव के हरिकिशुन मांझी के पुत्र चंदन कुमार साइकिल से दुकान पर सामान खरीदने जा रहा था. इसी दोरान रास्ते में टूटे तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन व गांव वालों ने मौके पर पहुंच कर सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पचरुखी बीडीओ संजय कुमार, सीओ गिन्नी लाल प्रसाद, थानाध्यक्ष ललन कुमार, प्रमुख पति अली हुसैन ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग के लिए अड़े रहे. वहीं, हसनपुरा के एमएच नगर थाने के तेलकथु गांव में शनिवार को 440 वोल्ट के तार की चपेट में आने से नागेंद्र मिश्रा के 20 वर्षीय पुत्र धन्नु कुमार मिश्रा की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना के बारे में बताया जाता है कि 440 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर सड़क के बीचोबीच गिरा था, उस समय तार में बिजली प्रवाहित थी. तभी धन्नु तार की चपेट में आ गया और उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौङ गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही एमएच नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच कर रहे हैं.