33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने स्कूल में किया हंगामा

सीवान : सदर प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमसिकरी में गुरुवार को विद्यालय में अनियमितता के खिलाफ छात्रों ने जम कर हंगामा करते हुए हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में कभी न तो मेनू के अनुसार भोजन बनता है और न ही समय से शिक्षक विद्यालय आते हैं. प्रधानाध्यापक पर छात्रों […]

सीवान : सदर प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमसिकरी में गुरुवार को विद्यालय में अनियमितता के खिलाफ छात्रों ने जम कर हंगामा करते हुए हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में कभी न तो मेनू के अनुसार भोजन बनता है और न ही समय से शिक्षक विद्यालय आते हैं. प्रधानाध्यापक पर छात्रों ने दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर, ग्रामीणों ने विद्यालय के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है.

डीइओ को दिये ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि वरीय शिक्षक सुनील कुमार मिश्र के रहते कनीय शिक्षक दिग्विजय पांडेय प्रधानाध्यापक के प्रभार में हैं. ग्रामीणों ने भवन निर्माण की शिकायत के साथ-साथ प्रधानाध्यापक पर अग्रिम हाजिरी बना कर फरार रहने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना था कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चार अगस्त को विद्यालय के किये गये निरीक्षण में प्रधानाध्यापक श्री पांडेय अनुपस्थित पाये गये थे.

बीइओ द्वारा अनुपस्थिति काॅलम में चिह्न लागाने के बाद भी प्रधानाध्यापक श्री पांडेय द्वारा बाद में हाजिरी बना लिया गया था. इधर, प्रधानाध्यापक श्री पांडे ने अपने ऊपर लगे आरोपों का राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि ग्रामीणों के बहकावे में आकर छात्रों ने विद्यालय में हंगामा किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महीउद्दीन ने कहा कि इस मामले में प्रधानाध्यापक से पूछताछ की जा रही है.

वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में ग्रामीणों द्वारा प्रधानाध्यापक पर लगाये गये आरोपों की जांच करायी जायेगी.
अनियमितता के खिलाफ जतायी नाराजगी
मामला राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमसिकरी का
विद्यालय में अनियमितता के खिलाफ हंगामा करते छात्र.
परिभ्रमण पर गये छात्र
लकड़ी नबीगंज : प्रखंड क्षेत्र के बलडीहां उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय से मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत प्रधानाध्यापक सुदामा प्रसाद व प्राचार्य रामजन्म सिंह ने दो बसों को हरी झंडी दिखा कर परिभ्रमण के लिए रवाना किया. मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय, बलडीहां से 140 छात्र-छात्राएं शामिल थे. प्रधानाध्यापक सुदामा प्रसाद व प्राचार्य रामजन्म सिंह ने बताया कि छात्रों का जत्था राजगीर,
बोधगया, गोलघर, म्यूजियम आदि दार्शनिक स्थलों का परिभ्रमण करेंगे. मौके पर मुखिया परशुराम राम, पूर्व मुखिया शंभु साह, परमा राय, शिक्षक बृजकिशोर यादव, राजीव रंजन, मनोज दूबे, रामचंद्र प्रसाद, केके सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें