सीवान : सदर प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जमसिकरी में गुरुवार को विद्यालय में अनियमितता के खिलाफ छात्रों ने जम कर हंगामा करते हुए हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में कभी न तो मेनू के अनुसार भोजन बनता है और न ही समय से शिक्षक विद्यालय आते हैं. प्रधानाध्यापक पर छात्रों ने दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. वहीं दूसरी ओर, ग्रामीणों ने विद्यालय के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की है.
डीइओ को दिये ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि वरीय शिक्षक सुनील कुमार मिश्र के रहते कनीय शिक्षक दिग्विजय पांडेय प्रधानाध्यापक के प्रभार में हैं. ग्रामीणों ने भवन निर्माण की शिकायत के साथ-साथ प्रधानाध्यापक पर अग्रिम हाजिरी बना कर फरार रहने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना था कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चार अगस्त को विद्यालय के किये गये निरीक्षण में प्रधानाध्यापक श्री पांडेय अनुपस्थित पाये गये थे.
बीइओ द्वारा अनुपस्थिति काॅलम में चिह्न लागाने के बाद भी प्रधानाध्यापक श्री पांडेय द्वारा बाद में हाजिरी बना लिया गया था. इधर, प्रधानाध्यापक श्री पांडे ने अपने ऊपर लगे आरोपों का राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि ग्रामीणों के बहकावे में आकर छात्रों ने विद्यालय में हंगामा किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महीउद्दीन ने कहा कि इस मामले में प्रधानाध्यापक से पूछताछ की जा रही है.