नौतन : प्रखंड परिसर में जलजमाव होने से प्रखंड कार्यालय आनेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि परिसर में जलजमाव होने से पूरे परिसर में कीचड़ फैल गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. हल्की बारिश होने पर भी जलजमाव हो जाता है और पूरे प्रखंड परिसर में कीचड़ फैल जाता है.
वहीं, इसी रास्ते से प्रखंड के अधिकारी व कर्मचारी भी आते-जाते हैं. फिर भी इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. इससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि जब प्रखंड कार्यालय परिसर का यह हाल है, तो पंचायतों का विकास कैसे संभव होगा. इस संबंध में बीडीओ अभिनव भारती ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. जल्द ही लोगों को इस समस्या से राहत मिल जायेगी.