24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में जहरीली शराब पीने से दो लोग गंभीर

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज. सीवान : चैनपुर ओपी थाने के मुबारकपुर गांव में मंगलवार की दोपहर बाद शराब पीने से दो लोगों की हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस घटना के बाद से मुबारकपुर व बगल के गांव के चैनपुर पुरानी बाजार पासी टोला में पुलिस द्वारा छापेमारी की […]

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज.

सीवान : चैनपुर ओपी थाने के मुबारकपुर गांव में मंगलवार की दोपहर बाद शराब पीने से दो लोगों की हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस घटना के बाद से मुबारकपुर व बगल के गांव के चैनपुर पुरानी बाजार पासी टोला में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. उधर, घटना के बाद से ही सदर अस्पताल में डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह कैंप कर रहे हैं.
सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक, यहां भरती कराये गये मुबारकपुर निवासी दिनेश तिवारी(45 वर्ष) और मुकुल तिवारी (26 वर्ष) के मुंह और नाक से खून आ रहा था. अपराह्न ढाई बजे भरती किये जाने के बाद से हालत में सुधार है. इस बीच अस्पताल पहुंचे डीएम महेंद्र कुमार और एसपी सौरभ कुमार साह ने चिकित्सकों से हालात का जायजा लेते हुए बताया कि दोनों के अत्यधिक शराब पीने या जहरीली शराब पीने से हालत बिगड़ी है. हालांकि, जांच के बाद ही यह पता चल पायेगा.
उधर, घटना के बाद से एसडीओ सदर भूपेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मुबारकपुर व बगल के गांव चैनपुर पुरानी बाजार पासी टोला में छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें