नगर पर्षद साफ-सफाई पर करोड़ों रुपये खर्च करता है. वहीं, सफाई के लिए दर्जनों मजदूर लगाये जाते हैं. वार्ड नंबर 15 में अधिकतर अधिकारियों का कार्यालय होने के बाद भी बरसात के मौसम में यहां जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. नगर पर्षद कार्यालय हो या परिवार न्यायालय, नाले की सफाई नहीं होने के कारण जलजमाव हो जाता है. जर्जर तार से हादसे की आशंका बनी रहती है. यह ही नहीं, मुहल्लों में लकड़ी के पोल से बिजली की सप्लाइ होने से लोगों में हमेशा डर बना रहता है. नाली व सड़क की स्थिति भी ठीक नहीं है. प्रस्तुत है वार्ड 15 की स्कैन रिपोर्ट.
Advertisement
जर्जर तार व जलजमाव से जूझ रहे हैं लोग
नगर पर्षद साफ-सफाई पर करोड़ों रुपये खर्च करता है. वहीं, सफाई के लिए दर्जनों मजदूर लगाये जाते हैं. वार्ड नंबर 15 में अधिकतर अधिकारियों का कार्यालय होने के बाद भी बरसात के मौसम में यहां जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. नगर पर्षद कार्यालय हो या परिवार न्यायालय, नाले की सफाई नहीं […]
सीवान : लगभग छह हजार की आबादी वाले कचहरी, भावनाथ मंदिर, इलाहाबाद बैंक गली, एकता नगर, डाक बंगला रोड, चित्रगुप्त नगर मुहल्ले के लोग आज भी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. एकता नगर मुहल्ले में दाहा नदी पुल से लेकर अंतिम छोर तक सड़क अब भी कच्ची पड़ी हुई है और नाला नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या हमेशा बनी रहती है. चित्रगुप्त नगर मुहल्ले में चित्रगुप्त मंदिर से लेकर राकेश कुमार के घर तक अब भी सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है. इसी मुहल्ले में आज भी लकड़ी के पोल पर तार की सप्लाइ होने से लोगों में हमेशा करेंट लगने का डर सताता रहता है. नगर पर्षद कार्यालय के समीप बारिश होने पर घुटने भर पानी से होकर लोगों को आना-जाना पड़ता है.
यह समस्या नालों की सफाई समय पर नहीं होने के कारण बनी हुई है. आंबेडकर भवन के समीप नाले कचरे से पटे हुए हैं. इसी तरह भावनाथ मंदिर के समीप पीसीसी सड़क टूटने लगी है. कई जगह नाले मिट्टी-कचरे से भरे हुए हैं. इससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है और लोगों को राह चलना मुश्किल हो जाता है. गांधी मैदान पोखरे का सौंदर्यीकरण तो हुआ, लेकिन लाइटिंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी रात्रि में होती है. इलाहाबाद गली में जर्जर तार लटका हुआ है, जो कभी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है.
कच्ची सड़क पर हमेशा उड़ती है धूल.
आवंटित राशि से हुआ विकास
वार्ड की समस्या को लेकर नगर पर्षद को पत्र लिखा गया है. जो राशि मिली थी, उससे विकास हुआ. जर्जर तार व लकड़ी के पोल के संबंध में बिजली विभाग को बार-बार पत्र लिखा गया है. लेकिन, उसके बाद भी कोई पहल नहीं हुई. नाली जाम पड़ी है, उसकी सफाई करा दी जायेगी.
रीता देवी, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर 15
आज वार्ड नंबर 16 में
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम सोमवार को वार्ड नंबर 16 में पहुंचेगी, जहां लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होगी. अगले दिन के अंक में उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जायेगा. इसको लेकर टीम वार्ड में सुबह आठ बजे पहुंचेगी.
क्या कहते हैं लोग
नगर पर्षद के सामने जलजमाव की समस्या होने से काफी परेशानी होती है. इसको लेकर कई बार शिकायत की गयी. लेकिन, सुननेवाला कोई नहीं है.
सुजीत कुमार
पीसीसी सड़क टूटने के कारण भवनाथ मंदिर आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी मरम्मत होनी चाहिए.
भोला प्रसाद
बिजली के तार की समस्या हमेशा घटना को दावत देती है. आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इसको लेकर कई बार शिकायत की गयी है.
राहुल कुमार
कई जगहों पर नालियां जाम पड़ी हैं. अगर नालियों की सफाई समय पर होती, तो जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं होती.
रमेश्वर प्रसाद
दाहा नदी के समीप एकता नगर में आने-जाने में काफी परेशानी होती है. अन्य मुहल्लों में सड़कें बनी हैं. लेकिन, यहां अभी तक कोई विकास नहीं हुआ है.
अशोक पड़ित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement