परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने कुचला, मौत
परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के सुघरी गांव में स्टेट हाइवे 73 पर शनिवार की देर शाम ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. इससे बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक मशरक से मलमलिया […]
भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के सुघरी गांव में स्टेट हाइवे 73 पर शनिवार की देर शाम ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. इससे बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रक मशरक से मलमलिया की तरफ जा रहा था और बाइक सवार भी मशरक से मलमलिया की तरफ जा रहा था. बाइक का लेग गार्ड ट्रक में फंस जाने से बाइक कुछ दूर तक घसीटती हुए ले गया.
इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बाइक सवार के पास से मिले कागजात के अनुसार बाइक सवार गोपालंगज जिले के भोरे थाना के नोनिया छापर गांव के अरुण तिवारी का 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार बताया जाता है. इस मामले में ट्रकचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव की पहचान रिश्तेदारों व परिजनों ने पहुंच कर की. पड़ौली निवासी भगवान पांडेय ने अज्ञात ट्रकचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement