बोलबम . जलाभिषेक करने के लिए बैजनाथ धाम जा रहे शिवभक्त
Advertisement
हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे शिवालय
बोलबम . जलाभिषेक करने के लिए बैजनाथ धाम जा रहे शिवभक्त सीवान : बुधवार से श्रावण मास शुरू हो गया. शिवालयों में हर-हर महादेव का जय घोष गूंजने लगा. पहला दिन होने के कारण सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ शिवमंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी रही. लोगों ने पूजा अर्चना कर मन्नत भी मांगी. […]
सीवान : बुधवार से श्रावण मास शुरू हो गया. शिवालयों में हर-हर महादेव का जय घोष गूंजने लगा. पहला दिन होने के कारण सुबह से ही शिवभक्तों की भीड़ शिवमंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी रही. लोगों ने पूजा अर्चना कर मन्नत भी मांगी. नगर का महादेवा शिवमंदिर हो या भावनाथ मंदिर हर जगह पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ रही. इस बार 4 सोमवारी है़ यह महीना भगवान शिव का प्रिय है़ भगवान शिव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.
श्रावण मास के पहले दिन शिवालयों को आकर्षण ढंग से सजाया गया था. बैजनाथ धाम जाने के लिए शिव भक्तों का जत्था रवाना होने लगा. दुकानों पर गेरुआ वस्त्रों की बिक्री खूब हो रही है. चारों तरफ श्रद्धा आस्था का माहौल है. एक दिन पूर्व ही महेंद्र नाथ मंदिर व सुहागरा स्थित शिवमंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ने लगा है. गोरेयाकोठी प्रखंड के हयातपुर गांव स्थित जंगली बाबा शिवमंदिर में भी भक्तों की भीड़ काफी संख्या में रही.
गेरुआ रंग से सज गया है बाजार : बाजार गेरुआ वस्त्र से पट गया है. दुकानदार रमेश कुमार बताते हैं कि अभी से ही कपड़ों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोग बैजनाथ धाम जाने के लिए गेरुआ वस्त्र की खरीदारी कर रहे हैं. श्रावण शुरू होने से पहले कैसेट की दुकान पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है. श्रद्धालु भक्ति गीतों के कैसेट की खरीदारी खूब कर रहे हैं. हर जगह बोलबम के गीत ही सुनाई दे रहे हैं.
शिवमंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु व गोरेयाकेाठी के चैनपुर पीपरा से बोलबम के लिए रवाना होते लोग.
श्रावण का है विशेष महत्व
नीलकंठ व भोले भंडारी समेत कई नामों से सुशोभित भगवान शिव का सबसे विशेष माना जाना वाला श्रावण माह शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. पौराणिक कथाओं में भी श्रावण माह का विशेष उल्लेख मिलता है़ ऐसी मान्यता है कि श्रावण महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी वांछित मनोकामनाएं पूरी होती हैं. प्रखंड के सुदूर क्षेत्रों में भी श्रावण माह का रंग सिर चढ़कर बोल रहा है़ सैकड़ों शिवभक्त शिव की नगरी बैजनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं. प्रखंड के बगौरा, दरौंदा, भीखाबांध, जलालपुर, शेरपुर, हड़सर, धानाडीह, धनौती, कोल्हुआं, मीराचक आदि क्षेत्रों में भक्त शिव नगरी की ओर रवाना हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement