सीवान : शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय में आयोजित बिल सुधार शिविर में शिकायत को लेकर पहुंचे भाकपा माले नेता सुमन कुशवाहा की कुछ कर्मियों ने धुनाई कर दी. बिल में सुधार नहीं होने की शिकायत करने व जवाब में विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमानुसार कार्रवाई कर देने की बात कहने के बाद […]
सीवान : शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता कार्यालय में आयोजित बिल सुधार शिविर में शिकायत को लेकर पहुंचे भाकपा माले नेता सुमन कुशवाहा की कुछ कर्मियों ने धुनाई कर दी. बिल में सुधार नहीं होने की शिकायत करने व जवाब में विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमानुसार कार्रवाई कर देने की बात कहने के बाद बढ़े विवाद में यह घटना हुई.
भाकपा माले नेता ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता व राजस्व अधिकारी समेत आधा दर्जन के खिलाफ मारपीट करने की सराय ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. उधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भाकपा माले नेता सहित उनके समर्थकों ने कार्यालय में अनावश्यक हंगामा किया तथा सरकारी कामकाज भी बाधित किया. इस मामले में दोनों पक्षाें की तरफ से आवेदन मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है.
भाकपा माले कार्यकर्ताओं व विभागीय कर्मियों के बीच विवाद के चलते काफी देर तक हंगामा होता रहा. कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक का कहना है कि शहर के खुरमाबाद मुहल्ले के दो लोगों के बिजली बिल में सुधार के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था. इनमें सुधार कर दिया गया था. इसके बाद भी माले नेता अनावश्यक दबाव डाल रहे थे. उनके द्वारा मेरे कार्यालय के राजस्व अधिकारी व एक महिलाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है.
मैंने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए उनसे कहा कि जिस उपभोक्ता के बिल में गड़बड़ी संबंधित मामला है, वह ही संबंधित कर्मचारी से बात करे. इसमें आप हस्तक्षेप न करें. उधर, माले नेता सुमन कुशवाहा ने कहा कि मेरे मुहल्ले की सुनयना देवी व कौशल चौहान के बिल की गड़बड़ी में सुधार के लिए काफी पहले आवेदन दिया गया था.
इसमें सुधार करने की शिकायत लेकर पहुंचा, तो हमें व साथ में गये उपभोक्ताओं की पिटाई कर दी. इसकी शिकायत हमने सराय ओपी थाने में की है. थानाध्यक्ष फिराेज आलम ने कहा कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है. जल्द ही मुकदमा दर्ज कर जांच की जायेगी.
कार्यपालक अभियंता ने कहा, माले नेता ने कार्यालय में हंगामा कर किया सरकारी कार्य बाधित
दोनों तरफ से प्राथमिकियां मिलने के बाद पुलिस कर रही जांच