दरौंदा़ : थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में बुधवार की रात चोरों द्वारा तीन घरों के दरवाजे का ताला तोड़ कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली तथा घर की बगल के चंवर में पेटी का ताला तोड़ कर सामान को निकाल लिया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी प्रेमचंद भगत, अहमद अली तथा इसलाम सांईं के घरों के दरवाजे का ताला तोड़ कर बारी-बारी से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली़
चोरों ने गांव स्थित मठिया मंदिर के समीप घर से चुराये बक्से का ताला तोड़ कर सामान निकाल लिया है. प्रेमचंद भगत के पुत्र रामकिशुन भगत जब 2:30 बजे रात्रि में पेशाब करने के लिए जगे, तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया. गुरुवार को ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी़ एएसआइ सतीश पंजीयारा ने घटनास्थल पहुंच कर घटनास्थल की जांच की़