24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायोमीटरिक सिस्टम से खाद्यान्न बिचौलियों पर रहेगी नकेल

सभी पीडीएस दुकानों पर लगेंगे बायोमीटरिक सिस्टम राशन कार्ड से लिंक हो रहा है आधार नंबर पंचायतों में कार्डों का सत्यापन कर रही है टीम सीवान : अगर आप पीएचएच और अंत्योदय के फर्जी कार्डधारी हैं तो जल्द ही अनुमंडल कार्यालय में अपना कार्ड जमा करा दें वरना जांच में गलत पाये जाने पर कार्रवाई […]

सभी पीडीएस दुकानों पर लगेंगे बायोमीटरिक सिस्टम

राशन कार्ड से लिंक हो रहा है आधार नंबर
पंचायतों में कार्डों का सत्यापन कर रही है टीम
सीवान : अगर आप पीएचएच और अंत्योदय के फर्जी कार्डधारी हैं तो जल्द ही अनुमंडल कार्यालय में अपना कार्ड जमा करा दें वरना जांच में गलत पाये जाने पर कार्रवाई तय है. फर्जी कार्डधारियों का पता लगाने के लिए सत्यापन का कार्य शुरू हो गया है. सरकार खाद्यान वितरण में विचौलियों पर नकेल कसने के लिए बायोमीटरिक सिस्टम सभी पीडीएस दुकानों में लगाने जा रही है.
ताकि उपभोक्ताओं को खाद्यान का लाभ शत प्रतिशत मिल सके. अब खाद्यान दुकानों पर बिना अंगूठा लगाये आपको राशन नहीं मिलेगा. सभी उपभोक्ताओं का राशन कार्ड आधार नंबर से भी लिंक किया जा रहा है. ताकि बायोमीटरिक सिस्टम लगाने पर पूरा ब्योरा आ सके. पूरे जिले में पंचायत वार सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है. पूरे जिले में पीएचएच व अंत्योदय के परिवार 3 लाख 97 हजार 354 व लाभुक 23 लाख 97 हजार 150 हैं.
काला बाजारी पर लगेगी रोक
सरकार द्वारा पीडीएस दुकानों पर बायोमेट्रिक सिस्टम लगाये जाने से खद्यान्नों की कालाबाजारी पर रोक लग सकेगी. जब तक कोई व्यक्ति अपना अंगूठा नहीं लगायेगा तब तक पीडीएस दुकानदार अनाज नहीं देंगे. सरकार को बराबर कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी.
पदाधिकारी लगे हैं सत्यापन में
कार्डों के सत्यापन में पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को विभाग ने लगाया है. जो घर घर का भ्रमण कर कार्डों का सत्यापन कर रहे हैं. इसमें पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, इंदिरा आवास सहायक, टोला सेवक, व पर्यवेक्षक शामिल हैं. ये लोग सत्यापन करने के बाद रिपाेर्ट विभाग को सौंपेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
जल्द ही सत्यापन का कार्य पुूरा हो जायेगा.
फर्जी कार्डधारी को चिह्नित कर नये का जोड़ा जायेगा नाम
फर्जी कार्डधारियों का चिह्नित करने के बाद विभाग द्वारा आंकड़ा निकाला जायेगा.
ताकि सही लोगों को उसका लाभ मिल सके. फर्जी कार्डधारियों का हटाया जायेगा. सत्यापन शुरू होने से फर्जी कार्डधारियों
में हड़कंप है. लग रहा है कि आधार कार्ड
से लिंक होने से फर्जी कार्डधारी अब नहीं
रह पायेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
पूरे जिले में सत्यापन का कार्य जल्द ही पूरा हो जायेगा. फर्जी कार्डधारियों को हटाया जायेगा और नये का नाम जोड़ा जायेगा. फर्जी कार्डधारियों से अपील है कि स्वयं अनुमंडल कार्यालय में जाकर अपना कार्ड जमा कर दें. बाद में आप पर कार्रवाई होगी. कार्डधारियों को आधार से भी लिंक किया जा रहा है.
देवेंद्र कुमार दर्द, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सीवान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें