विडंबना. सदर अस्पताल में पीएचसी से प्रतिनियुक्त चिकित्सकों से हो रहा इलाज
Advertisement
डॉक्टरों की कमी, मरीज परेशान
विडंबना. सदर अस्पताल में पीएचसी से प्रतिनियुक्त चिकित्सकों से हो रहा इलाज सदर अस्पताल की लड़खड़ाती स्वास्थ्य सेवा को देख कर की गयी प्रतिनियुक्ति पीएचसी पर पड़ेगा अब इसका प्रतिकूल असर सीवान : सरकारी स्वास्थ्य इंतजाम में सुधार की कोशिश को लेकर विभाग आये दिन नये फाॅर्मुले का इजाद कर रहा है. चिकित्सकों की कमी […]
सदर अस्पताल की लड़खड़ाती स्वास्थ्य सेवा को देख कर की गयी प्रतिनियुक्ति
पीएचसी पर पड़ेगा अब इसका प्रतिकूल असर
सीवान : सरकारी स्वास्थ्य इंतजाम में सुधार की कोशिश को लेकर विभाग आये दिन नये फाॅर्मुले का इजाद कर रहा है. चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे सदर अस्पताल में नये 13 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवा में सुधार हो सके. उधर, इन चिकित्सकों को जहां से स्थानांतरित कर यहां प्रतिनियुक्त किया गया है, वहां की स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ने का संकट उत्पन्न हो गया है. इससे मरीज परेशान हो रहे हैं़
सरकारी स्वास्थ्य इंतजाम के नाम पर प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये बहाये जा रहे हैं, जिससे कि जरूरतमंदों को सस्ता सुलभ स्वास्थ्य सेवा मिल सके. इसके बाद भी हकीकत यह है कि सरकारी अस्पतालों से मरीजों को हर दिन निराश होना पड़ रहा है. मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिलने पर उन्हें प्राइवेट चिकित्सक के यहां बड़ी रकम खर्च करनी पड़ रही है. इससे निजात के लिए विभाग के आला अफसर भी नित्य नये-नये प्रयोग करने में लगे हैं.
सदर अस्पताल में 14 की जगह आठ चिकित्सक : जिला मुख्यालय पर सबसे अधिक संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इनमें इमरजेंसी मरीजों की भी संख्या काफी रहती है. इसे देखते हुए यहां के सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा की लोग जरूरत महसूस कर रहे हैं. उधर, हकीकत यह है कि यहां चिकित्सक के 14 पद हैं, जहां मात्र आठ चिकित्सक ही तैनात हैं. इनमें से कई चिकित्सक अवकाश पर आये दिन रहते हैं.
प्रतिनियुक्ति पर 13 चिकित्सक : सदर अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य सेवा को देखते हुए जिले के विभिन्न पीएचसी व सीएचसी में तैनात 13 चिकित्सकों की यहां प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनमें काफी संख्या में विशेषज्ञ चिकित्सक हैं. मैरवा से स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ कौशल आलीम, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ आरके आर्या, डाॅ अजी अहमद, सदर प्रखंड के पीएचसी से डाॅ निसार, डाॅ सुनील कुमार सिंह, भगवानपुर हाट पीएचसी से डाॅ सुनील कुमार, रघुनाथपुर से डाॅ सारिका, दरौली से डाॅ रवीना, बड़हरिया से डाॅ रीता सिन्हा, गुठनी डाॅ श्वेता रानी, महाराजगंज से डाॅ एसके राठौर, जीरादेई से डाॅ सत्यप्रकाश को प्रतिनियुक्त किया गया है.
प्रतिनियुक्ति से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा कुप्रभावित : सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति के बाद अब ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा है. सबसे अधिक मैरवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से स्थानांतरित कर तीन चिकित्सकों को सदर अस्पताल में तैनाती मिली है. तीनों विशेषज्ञ चिकित्सकों के अब मैरवा में नहीं होने से अचानक मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है. यही हाल अन्य स्थानों पर स्थित पीएचसी पर पड़ा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
चिकित्सकों की कमी के चलते सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर चिकित्सकों की तैनाती की गयी है. सदर अस्पताल में बेहतर सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. शासन को पत्र लिख कर और चिकित्सकों की मांग की गयी है, जिससे सभी सरकारी अस्पतालों में सामान्य सेवा बहाल हो सके.
डाॅ शिवचंद्र झा, सिविल सर्जन, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement