सिसवन : शिक्षा माफियाओं को समाप्त किया जा रहा है. इसके लिए शिक्षा ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. इसके लिए सख्ती के तहत कार्य चल रहे हैं. उक्त बातें सूबे के शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ अशोक कुमार चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के […]
सिसवन : शिक्षा माफियाओं को समाप्त किया जा रहा है. इसके लिए शिक्षा ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. इसके लिए सख्ती के तहत कार्य चल रहे हैं. उक्त बातें सूबे के शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ अशोक कुमार चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से नौजवानों को 21वीं सदी का सपना दिखाया जा सकता है. सरकार का सोच है कि बिहार का विकास हो सके.
बिहार में विकास होगा, तभी देश की तरक्की होगी. सरकार सभी दिशा में काम कर रही है. महागंठबंधन के लोग जो वादे कर रहे हैं, उसे पूरा कर रहे है. चुनाव के समय शराबबंदी का वादा किया गया था, उसे पूरा किया गया.
उद्घाटन के समय मंच पर गिर गये दो विधायक : सिसवन. डिप्टी सीएम जब मंच पर कार्यक्रम के उद्घाटन करने पहुंचे, उसी दौरान जदयू के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा व राजद विधायक नैमुतुल्लाह मंच पर गिर गये. आनन-फानन में उन्हें मंच पर उठाया गया. इसके बाद कार्यक्रम की आगे की कार्रवाई शुरू हुई. इसके बाद दीप प्रज्वलन शुरू हुआ. लेकिन उन लोगों को चोटें नहीं आयीं.
समारोह रहा ऐतिहासिक : सीवान. राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि सिसवन में आयोजित समारोह ऐतिहासिक रहा. उन्होंने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए लोगों को बधाई दी.