सीवान : सोमवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की जिला इकाई, सीवान द्वारा समाहरणालय पर एकादिवसीय महाधरना का आयोजन चार मांगों को लेकर किया गया. महाधरना की अध्यक्षता अध्यक्ष डाॅ विजय कुमार पांडेय ने की. धरना को संबोधित करते हुए संयोजक डाॅ अशोक कुमार प्रियंवर ने कहा कि सरकार जल्द-से-जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे. आज पूरे बिहार में पत्रकारों की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है.
समाचार संकलन एवं संप्रेषण के क्रम में मीडिया कर्मी अपराधियों का निशाना बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि 13 मई को हथियारबंद अपराधियों ने वरीय पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी. इस हत्याकांड के एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में नाकाम रही है. इस घटना को लेकर पीड़ित पत्रकार के परिजन सहित सभी मीडियाकर्मियों में भय एवं दहशत का माहौल व्याप्त है. इस दौरान जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से चार मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया.
इसमें अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागु किया जाये, पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सख्त सजा दी जाये सहित चार मांगें शामिल हैं. मौके पर महासचिव आकाश कुमार, आनंद कुमार मिश्र, अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकार शामिल थे.