सीवान: अब जिलावासियों को बस और टैक्सी का मनमाना किराया नहीं चुकाना होगा. अब प्रशासन द्वारा विभिन्न रुटों का किराया तय कर दिया गया है. शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी अनंत नारायण चौधरी व सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया.
बैठक में वाहन मालिक, जनप्रतिनिधि, छात्र संघ के नेता भी उपस्थित थे. डीटीओ ने बताया कि यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. छात्र-छात्रओं को निर्धारित किराया में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. साथ ही जिस इक्का-दुक्का रोड की स्थिति खराब है, वहां किराये में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी. एसडीओ ने बताया कि स्टैंडों में किराया की सूची लगायी जायेगी और इस बात का ख्याल रखा जायेगा कि कोई वाहन मालिक पैसेंजर से ज्यादा किराया वसूल नहीं कर सके. वाहन मालिकों से भी अनुरोध किया कि वे लोगों से निर्धारित भाड़ा ही वसूल करें.