Advertisement
जिप 15 से 4734 मतों से जीतीं संगीता देवी
सीवान : नगर के डीएवी महाविद्यालय परिसर में सीवान सदर प्रखंड के चल रही मतगणना के दौरान जिप संख्या 15 से जदयू की महिला जिलाध्यक्ष संगीता देवी 4734 मत से विजयी हुईं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सायदा बानो को हराया. इसमें संगीता देवी को 11317, सायदा बानो को 6583, रेशा को 4399, जोहरा खातून को 4326, […]
सीवान : नगर के डीएवी महाविद्यालय परिसर में सीवान सदर प्रखंड के चल रही मतगणना के दौरान जिप संख्या 15 से जदयू की महिला जिलाध्यक्ष संगीता देवी 4734 मत से विजयी हुईं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सायदा बानो को हराया. इसमें संगीता देवी को 11317, सायदा बानो को 6583, रेशा को 4399, जोहरा खातून को 4326, नीतू देवी को 4306, बेबी देवी को 3768 मत प्राप्त हुए हैं.
रामापाली पंचायत से मुखिया पद पर अजिमुल हक, सरपंच पद पर जितेंद्र सिंह, बीडीसी पद पर पूजा देवी विजयी हुईं. बाघड़ा पंचायत से मुखिया पद पर दिलीप कुमार यादव, सरपंच पद पर शमशाद खां, बीडीसी पद पर मिंटू देवी विजयी हुईं.
जियांय पंचायत में मुखिया पद पर फतमर उर्फ फातिमा खातून, सरपंच रिंकू देवी, बीडीसी पद पर उमाशंकर नोनिया व शशिभूषण पांडेय विजयी रहे.
घायल होने से बाल-बाल बचे निर्वाचनकर्मी : सिसवन. प्रखंड क्षेत्र के हरेराम बह्मचारी उच्च विद्यालय, सिसवन के कैंपस में मतगणना कार्य चल रहा है. इसमें कंप्यूटर हेल्प लाइन के कमरे में अचानक छत का पंखा बिजली के तार में टकराने से आग लग गयी. इससे कंप्यूटर रूम में अफरातफरी मच गयी. रूम में लैपटॉप छोड़ कर्मी भाग निकले. वहीं बल्ब के फूटने से कई कार्मियों को हल्की चोटें भी आयीं .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement