पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
वेतन भुगतान नहीं होने पर संघ करेगा आंदोलन
सीवान : पिछले एक माह से वेतन मद का आवंटन प्राप्त होने के बावजूद जिले के नियमित शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित होने से उनमें रोष है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने बताया है कि जिले के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. दूसरी तरफ संघ के जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि शिक्षक हित में जिला शिक्षा पदाधिकारी अविलंब
हस्तक्षेप कर शिक्षकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित कराएं अन्यथा बाध्य परिस्थिति में शिक्षक आंदोलन को मजबूर होंगे. इधर, संघ की एक बैठक आगामी छह जून को संघ भवन में होनी है.