घनी बस्ती में कवर वाला तार लगाने की बात कह रहे थे ग्रामीण
Advertisement
कनेक्शन में अनियमितता को ले जेइ का घेराव
घनी बस्ती में कवर वाला तार लगाने की बात कह रहे थे ग्रामीण पचरुखी : प्रखंड के सुरवाला गांव में विद्युत विभाग की फ्रेंचाइजी कंपनी जेपीएससी के कर्मियों की मनमानी और कनेक्शन के नाम पर पैसा वसूलने को लेकर ग्रामीणों ने कंपनी के जेइ को लगभग आधा घंटा तक घेर कर रखा. ग्रामीणों का कहना […]
पचरुखी : प्रखंड के सुरवाला गांव में विद्युत विभाग की फ्रेंचाइजी कंपनी जेपीएससी के कर्मियों की मनमानी और कनेक्शन के नाम पर पैसा वसूलने को लेकर ग्रामीणों ने कंपनी के जेइ को लगभग आधा घंटा तक घेर कर रखा. ग्रामीणों का कहना है कि घनी बस्ती के बावजूद कंपनी के कर्मी घर से सटा कर नंगा तार लगा रहे हैं. वहीं, घनी बस्ती में कवर वाले तार को टांगना है. इस संबंध में ग्रामीण भरत यादव ने बताया कि कंपनी के जेइ से जब कागजात दिखाने की बात कही जा रही है,
तो वे आनाकानी कर रहे हैं. वहीं, सुपरवाइजर कुंदन शर्मा का कहना है कि नंगा तार टांगने का ही एग्रीमेंट है. आप विभाग के एसडीओ से बात कर लीजिए. वहीं सुरवाला पूरब टोला के निवासी भीष्म सिंह ने लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों से पोल-तार, कनेक्शन आदि के नाम पर रुपये वसूलने का आरोप लगाया,
तो कंपनी के जेइ वहां से खिसकते बने. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा जिला पदाधिकारी के पास भी लिखित शिकायत की गयी है, जिसमें कंपनी की मनमानी और सुपरवाइजर की शिकायत की गयी है, परंतु अब भी कंपनी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी : पचरुखी के विद्युत विभाग के जेइ रंजीत का कहना है कि विद्युत विभाग में दो एजेंसी कार्य कर रही है. एक तो विभाग स्वयं कार्य कर रहा है और दूसरा कंपनी के माध्यम से हो रहा है. नंगा तार देना है या कवर वाला के विषय में बेहतर ढंग से इंजीनियर साहब के मोबाइल नंबर 7763815179 पर संपर्क कीजिए. वहीं, अगर पोल, तार, कनेक्शन आदि के नाम पर पैसे लेने की शिकायत है, तो ग्रामीणों से लिखित आवेदन देने को कहिए. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. किसी से एक पैसा नहीं लेना है. ये बहुत ही गंभीर बात है. कंपनी को विभाग से इस कार्य के लिए पैसे मिलते हैं. इंजीनियर साहब के मोबाइल पर संपर्क करने पर फोन रिसीव नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement