28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण अधूरा रहने से हो रही परेशानी

फेनहारा के दारोगा की सीवान में मौत फेनहारा/सीवान : स्थानीय फेनहारा थाना के दारोगा रामाश्रय राम (45) की रविवार की सुबह सीवान में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. हादसा बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर भेड़िया गांव के पास एक गाय को बचाने के क्रम में हुआ. बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उनकी मौके पर ही […]

फेनहारा के दारोगा की सीवान में मौत

फेनहारा/सीवान : स्थानीय फेनहारा थाना के दारोगा रामाश्रय राम (45) की रविवार की सुबह सीवान में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. हादसा बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर भेड़िया गांव के पास एक गाय को बचाने के क्रम में हुआ. बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. रामाश्रय राम सीवान के आंदर थाने के मसूदहा गांव के रहनावाले थे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. पोस्टमार्टम बाकी पेज 17 पर
फेनहारा के दारोगा…
के
बाद जैसे ही दरोगा का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. उनकी पत्नी फूलमती देवी व उनके सभी बच्चों सहित अन्य परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. आस-पास के लोगों के समझाने व ढांढ़स बंधाने के बावजूद बार-बार बेहोश हो जा रहे थे.
बताया जाता है कि रामाश्रय राम अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए दो दिनों की छुट्टी लेकर बाइक से घर आ रहे थे, तभी यह घटना हो गयी. दारोगा की मौत की खबर मिलते ही भवराजपुर पंचायत के सभी प्रत्याशी दारोगा का हाल जानने व देखने लिए सदर अस्पताल सीवान पहुंचे गये. इधर, मौत की खबर सुन फेनहारा थाना के स्टाफ व आसपास के लोग भौंचक हो गये. घटना को ले थाना परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें बीडीओ स्नेही आनंद, थानाध्यक्ष मंजर आलम, प्रखंड प्रमुख अमजद कमाल, पूर्व प्रमुख रंजीत प्रसाद व मोहम्मद अकीलुरहमान ने भाग लिया. मालूम हो कि मृतक अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके घर में पत्नी समेत चार बेटे व दो बेटियां हैं.
िपता की मौत के बाद सदमे में आये पुत्र काे अस्पताल ले जाया गया.
बड़हरिया-सीवान मार्ग पर गाय को बचाने के क्रम में हुई दुर्घटना
मौत की सूचना मिलते ही गांव
में पसरा मातमी सन्नाटा
छुट्टी लेकर भांजे की शादी में शामिल होने जा रहे थे रामाश्रय राम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें