पचरुखी/तरवारा : प्रखंड क्षेत्र की पिपरा नारायण पंचायत के मठनपुरा गांव निवासी शंभू सिंह के पुत्र विनायक कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 911वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया है. विनायक कुमार ने इसके पूर्व आइआइटी कानपुर से करने के बाद अमेरिका में रह कर जॉब के साथ ही अमेरिका में ही एमटेक कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी से किया.
विनायक कुमार ने बताया की इस सफलता के पीछे मेरी माता मीना देवी, पिता शंभू सिंह, भाई रामबाबू उर्फ रोमी सिंह, चाचा रवींद्र सिंह व जयप्रकाश सिंह, दादा कमला सिंह तथा गुरुजनों की शुभकामना है. विनायक कुमार ने बताया कि अब अपने देश का सेवा करना चाहता हूं.
यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद विनायक कुमार और उनके पिता शंभु सिंह को पखरूद्दीनपुर के समाजसेवी अखलाख अहमद, एजाजुल हक, मजहर अली, अबरारुल हक, किताबुद्दीन, वकील, डॉ नयन प्रसाद, उमाशंकर सिंह, फगुलाल साह, म.अफजल, साहेब हुसैन, सहाने आलम, रामबालक सिंह व विनोद कुमार ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी है.