हुसैनगंज : हुसैनगंज थाने के रफीपुर गांव के अपहृत उमेश नाथ तिवारी, पिता केदार नाथ तिवारी बुधवार को सकुशल स्थानीय थाने में मंगलवार की शाम लौट गये. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया की उमेश नाथ का अपहरण किया गया था.
अपहृत व्यक्ति का कहना था कि हमें अज्ञात स्थान पर केले के बागान में रखा गया था और मौका मिलते ही किसी तरह जान बचा कर लौटा हूं. ज्ञात हो कि 8 जुलाई, 2014 को उमेश नाथ तिवारी का अपहरण गांव से ही कर लिया गया था. इस मामले में उमेश की पत्नी सुभद्रा देवी ने स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज कर गांव के ही गेना यादव, दिनेश तिवारी व राकेश द्वारा अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था. इस मामले में तीनों अभियुक्तों को जमानत भी मिल चुकी है. वहीं थानाध्यक्ष ने फर्द बयान के लिए सीवान भेज दिया है.