मैरवा : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मैरवा प्रखंड में हुए चुनाव मे प्रशासन की चुस्ती पूरी सजगता से रही़. प्रखंड की आठ पंचायतों में कही से कोई अप्रिय खबर की सूचना नहीं रही़ सुबह सात बजे से चले मतदान में सुबह मतदाताओं की संख्या अधिक रही, जिससे 11 बजे तक 22 प्रतिशत […]
मैरवा : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दौरान मैरवा प्रखंड में हुए चुनाव मे प्रशासन की चुस्ती पूरी सजगता से रही़. प्रखंड की आठ पंचायतों में कही से कोई अप्रिय खबर की सूचना नहीं रही़ सुबह सात बजे से चले मतदान में सुबह मतदाताओं की संख्या अधिक रही, जिससे 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान कर लिया गया था़
बूथाें पर हर 10 से 15 मिनट के भीतर प्रशासन की गाड़ियां आती-जाती रहीं, जिससे जोर-जबरदस्ती करने वाले को मौका नही मिल सका़ प्रशासन की मुस्तैदी से मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण रहा़ फिर भी कर्इ जगह बोगस वोट डाल देने की शिकायत मिलती रही़ परंतु इस शिकायत पर किसी अधिकारी द्वारा कही भी किसी तरह की कार्यवाही करने की सूचना नहीं है़ मतदान को बाधित करने के आरोप में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं एक बाइक भी जब्त की़
बोगस वोटिंग को लेकर हंगामा, आधा घंटा मतदान बाधित : बड़गावं पंचायत के भोपतपुरा गांव के बूथ संख्या 12,एवं14 पर सायं 4 बजे बोगस वोट डालने की शिकायत आयी जहां सभी प्रत्याशी पहुंच गये़ पोलिंग एंजेंट द्वारा की गयी शिकायत पर दूसरे प्रत्याशियों के पहुंचने पर हंगामा हुआ, जहां पुलिस बल ने बात बढ़ने के पहले ही मामला काबू में कर लिया़ बताया गया कि बुरका पहन कर सायं 4 बजे बोगस वोट डालने का प्रयास किया गया, जिसकी अन्य पोलिंग एजेंट के द्वारा शिकायत की गयी़ विपक्षी दलों के पहुंचने पर हंगामा हुआ, जहां आधा घंटा के लिए मतदान बाधित रहा़ दंडाधिकारी ने तत्काल पहुंच मामले का निष्पादन कर मतदान सुचारु चालू करवाया़
मतदान केंद्र पर हुई ब्राॅडकास्टिंग : प्रखंड की मुरियारी पंचायत के नौतन मोड़ स्थित आर्दश राजकीय मध्य विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था़ वहां ब्रॉडकास्टिंग से बूथ संख्या 56 को दिखाया जा रहा था़ उक्त मतदान प्रशासन की नजर में रहा़
वाहन की ठोकर से शिक्षक की मौत : हसनपुरा/आंदर. आंदर-असांव मुख्य मार्ग पर तियाय नहर के समीप अज्ञात वाहन ने एमएच नगर थाने के सरैया गांव निवासी शिक्षक सत्यदेव प्रसाद (61) को ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी. पंचायत चुनाव में योगदान देकर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी यह घटना हो गयी. वे संठी-रकौली स्थित देवी रुक्मिणी संस्कृत प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे तथा छह माह बाद सेवानिवृत्त होनेवाले थे. गंभीर स्थिति व बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षक का उपचार करने के बाद उनके जेब में रखे कागजात से उनके दरौंदा विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थोड़ी देर में घर के सभी परिजन तियाय पहुंच कर इलाज के लिए सीवान ले गये, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया, वहां रास्ते में ही मौत हो गयी. मौत की खबर सरैया गांव पहुंचते ही परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया. विधायक प्रतिनिधि के घर उनके चहेतों का आश्वासन देने के लिए तांता लग गया. विधायक प्रतिनिधि श्री कुशवाहा ने बताया कि मेरे पिता की पिछले दिनों पेशाब संबंधित शिकायत पर ऑपरेशन होने के कारण उन्हाेंने जिलाधिकारी से अपने को गुठनी पंचायत चुनाव से वंचित रहने की असमर्थता जतायी थी. मृतक के पुत्र विजय सिंह कुशवाहा ने स्थानीय थाने में अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
परदानशीं मतदाताओं की पहचान करेंगी शिक्षिकाएं : तरवारा. पचरुखी प्रखंड में पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान करने के लिए मतदान केंद्रों पर शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.