Advertisement
हर हाल में शांतिपूर्ण होगा मतदान : एसपी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव . एसपी ने प्रत्याशियों को पढ़ाया आचार संहिता का पाठ दरौंदा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आम निर्वाचन 2016 के चौथे चरण में आगामी छह मई को दरौंदा में होने वाले पंचायत चुनाव को ले एसपी सौरभ कुमार साह ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों के […]
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव . एसपी ने प्रत्याशियों को पढ़ाया आचार संहिता का पाठ
दरौंदा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आम निर्वाचन 2016 के चौथे चरण में आगामी छह मई को दरौंदा में होने वाले पंचायत चुनाव को ले एसपी सौरभ कुमार साह ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आचार संहिता का पाठ पढ़ाया़ श्री साह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों यथा जिला पर्षद सदस्य, मुखिया, सरपंच, बीडीसी, पंच तथा वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए उन्हें आचार संहिता से संबंधित जानकारियां दीं.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन किसी प्रकार की अगर शिकायत है, तो संबंधित पदाधिकारियों को सूचना दें. पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालेगी़ उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी के भीतर कोई भी भीड़ नजर नहीं आनी चाहिए़ मतदान के दिन बूथों पर प्रशासनिक व्यवस्था चौकस रहेगी़ उन्होंने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण मतदान कराये जायेंगे़ मतदान के दौरान यदि वोटरों को प्रभावित करने का किसी भी तरह का मामला सामने आयेगा, तो प्रशासन सख्ती से निबटेगी़ किसी भी मतदान केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी पायी जाती है, तो प्रत्याशी या मतदाता दरौंदा के कंट्रोल नंबर 06153271349 या 9431005246 या 9431818544 या 9801170201 पर संपर्क कर सकते हैं. शीघ्र ही प्रशासन वहां पहुंच जायेगी़ एक प्रत्याशी ने कहा कि मतदाताओ को रिझाने के लिए कुछ जगह सोलर प्लेट बांटे जा रहे हैं.
इस पर एसडीओ महाराजगंज अखिलेष कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने पंचायत के मद वालों कार्यों पर आचार संहिता लगाया है, जबकि राज्य सरकार व केंद्र सरकार की योजनाएं जो पूर्व से चलती आ रहीं है चलती रहेंगी़ फिर भी यदि कहीं ऐसे मामले हैं, तो प्रशासन को सूचना दें प्रशासन उसकी जांच करेगी़ प्रत्याशियों के साथ बैठक के समापन के बाद एसपी ने जीविका के साथ भी बैठक की़ मौके पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला पर्षद प्रत्याशी कामता सिंह, सुरेंद्र राय, मुखिया प्रत्याशी अनिता देवी, चुनचुन शर्मा, बीडीसी प्रत्याशी रीता देवी, विनय सिंह आदि मौजूद थे़
चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी की मृत्यु
भगवानपुर हाट (सीवान). प्रखंड के समिति संख्या तीन से चुनाव लड़ रहे सदस्य की मृत्यु मुजफ्फरपुर अस्पताल में हो गयी. सुदीश सिंह सरायपड़ौली पंचायत के समिति संख्या तीन से प्रत्याशी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement