महाराजगंज : प्रखंड के जिगरहवां गांव में सोमवार को खाना बनाने के क्रम में एक युवती आग से झुलस गयी. परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे सीवान ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. युवती जिगरहवां गांव के स्व मंसूर आलम की 22 वर्षीय पुत्री कमरुन निशा बतायी जाती है. युवती के माता-पिता कुछ वर्ष पहले स्वर्गवास हो गये.
युवती दो बहन और एक भाई है. ये गरीब परिवार से आते हैं. गांव के विश्वंभर सिंह, लालबहादुर प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, अरविंद कुमार, भरत साह, अखिलेश कुमार, छोटू खां, लालबाबू यादव ने पीड़ित परिवार के सहयोग के लिए सरकार से मांग की है. युवती का इलाज ग्रामीणों के सहयोग से कराया जा रहा है.