दरौंदा़ : प्रखंड की हड़सर पंचायत के वार्ड नंबर एक एवं दो का मौजा पूर्वी हड़सर टोला धनौती में किसी प्रकार की पेंशन राशि का वितरण आज तक नहीं हुआ़ इसके चलते गुरुवार को पेंशनधारी कपिल कुर्मी, कैलाश कुर्मी, बलिराम भगत, सुगांती कुंवर, रमावती देवी, भिखण कुंवर, मुनेश्वर राम, मोहन राम, रेयांती देवी, चंद्रावती कुंवर, कृष्णावती कुंवर, ललिता कुंवर, सुदामा राम, इसमाइल मियां, चंपा देवी, मैनेजर साह, अली हुसैन आदि ने बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह को दिये गये आवेदन में कहा है कि मेरे वार्ड का आज तक वितरण नहीं हो सका़ जबकि इसके पहले मौजा हड़सर के साथ ही टोले धनौती का पेंशन वितरण होता था़
सिर्फ इस बार मौजा हड़सर का पेंशन वितरण हो गया़ लेकिन टोले धनौती का वितरण आज तक नहीं हुआ़ पंचातय सेवक से संपर्क करने पर कोई संतोषजनक उतर नहीं मिलता है़ पंचायत सेवक कहते हैं कि धनौती का पेंशन का पैसा हमको नहीं मिला है जब मिलेगा तब वितरण किया जाएगा़ क्या पंचायत सेवक का यह कथन सत्य है. ग्रामीणों ने बीडीओ से पेंशन राशि वितरण कराने की मांग की़ इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि पंचायत चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटी लग जाने के कारण अभी पेंशन राशि का वितरण नहीं होगा़