22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 पर सीसीए-03 की हुई कार्रवाई

स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन तत्पर सीवान : जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव को संपन्न कराने के लिए 25 असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर सीसीए तीन के तहत कार्रवाई की गयी है. इनमें मुफस्सिल थाने के टरवा के शंभु […]

स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन तत्पर
सीवान : जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव को संपन्न कराने के लिए 25 असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर सीसीए तीन के तहत कार्रवाई की गयी है.
इनमें मुफस्सिल थाने के टरवा के शंभु चौधरी, ओरमा के साबीर मियां, बिंदुसार बुजुर्ग के मुकेश तिवारी, महुआरी के असमत अली, रामनगर अमलोरी के जितेंद्र मांझी, पड़रिया के अशोक पांडेय, गोपालपुर के बबन चौधरी, टरवां के बबलू खां, सियाडी मठिया के मोतीलाल चौधरी, अजीत पर्वत, महोदीपुर के कृष्णानंद पांडेय, सराय ओपी के अतरसुआ के इबरार खां, चाप के रेयाजुद्दीन मियां, तैकिर मियां, वैशाखी के शंभु सिंह, चांप के विपिन सिंह, असांव थाने के कसीला के जाटा सिंह, पंचबेनिया के रिंकू पांडे, असांव के राजेश यादव, मनीयर के अक्षयवर राम, रघुनाथपुर थाना के रघुनाथपुर के राजकिशोर यादव, सयचानी के दिलीप राम, संठी के पवन पांडेय, जीवी नगर थाने के माधोपुर के दीपक राम व इलामदीपुर के गौरीशंकर सिंह आदि शामिल हैं. अभी तक प्रशासन ने 231 अपराधियों के विरुद्ध यह कार्रवाई की है.
21 का हुआ गुंडा पंजी में नाम अंकित : सीवान. जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों को गुंडा पंजी में नाम लाने के लिए प्रस्ताव भेजा है. इसमें 21 लोगों के नाम को गुंडा पंजी में अंकित कर उन पर निगरानी रखने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है.
इनमें लकड़ी नवीगंज के जगतपुरा के ओमप्रकाश सिंह, शिवनाथ महतो, रंगलाल साह, शरीफ जलालपुर के मो. तौफिक, पडौली के लक्ष्मण भगत, मुन्ना गुप्ता, बाला बढ़ई टोले के धुरेंद्र मांझी, मदारपुर के मुन्ना राम, सल्लू मियां, चंद्रिका महतो, उमेश मांझी, मुकेश मांझी, नरहरपुर के अख्तर हुसैन, अमजद अली, मंसूर मियां, कन्हैया साह, लखनौरा के जहांगीर आलम, हैडिलवा विशुनपुरा के लाल सिंह, लखनौरा के राजेश साह, सूर्यपुरा के अनूप तिवारी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें