Advertisement
दरौंदा में अग्निपीड़ितों का प्रदर्शन
दरौंदा : प्रखंड के सतजोड़ा मठिया के अग्निपीड़ितों को पर्याप्त प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने पर शुक्रवार को पीड़ितों ने प्रदर्शन किया. बुधवार को भीषण अगलगी में करीब 50 घर जल कर राख हो गये थे. इनमें से कुछ परिवारों ने अब तक प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने पर शुक्रवार को जले हुए घर के सामने प्रदर्शन […]
दरौंदा : प्रखंड के सतजोड़ा मठिया के अग्निपीड़ितों को पर्याप्त प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने पर शुक्रवार को पीड़ितों ने प्रदर्शन किया. बुधवार को भीषण अगलगी में करीब 50 घर जल कर राख हो गये थे.
इनमें से कुछ परिवारों ने अब तक प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने पर शुक्रवार को जले हुए घर के सामने प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि यदि ग्रामीण सहयोग के लिए आगे नहीं आते, तो अब तक कई लोगों की भूख से जान चली गयी होती. पीड़ित मीता देवी, बजरंग प्रसाद, आत्मा प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, राजू प्रसाद, हीरालाल प्रसाद, तेतरा देवी, रमेश प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, धर्मेंद्र साह, अंबिका प्रसाद आदि का कहना था कि कुछ अग्निपीड़ित परिवारों को प्रशासनिक मुअवजा नहीं दिया गया है, जिसके चलते ऐसे परिवारों की स्थिति काफी खराब हो गयी है. वहीं जिन परिवारों को प्रशासनिक मदद मिली, वह बहुत कम है. जो अनाज एवं खाद्य सामग्री दी गयी, वह पर्याप्त नहीं है.
अगर पंचायत के समाजसेवी दूधनाथ शर्मा, रमेश दास, रणधीर गिरि, राकेश शर्मा, अरुण भारती, प्रमोद शर्मा, राजेश मांझी, रितेश कुमार सिंह, विश्वनाथ मांझी, रामाकांत मांझी आदि का सहयोग नहीं मिलता, तो उनका एवं उनके परिवार का दो वक्त का भोजन नसीब नहीं होता.
ग्रामीणों द्वारा चापाकल की मरम्मत, तिरपाल की व्यवस्था, कपड़े, शिविर लगा कर भोजन बनाया एवं खिलाया जा रहा है. प्रशासन द्वारा तिरपाल के बदले प्लास्टिक दिया गया है. इसके अलावा राशि भी दी गयी, तो सभी को नहीं मिली. ग्रामीणों ने सभी पीड़ित परिवारों को राशि एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की मांग की है. इस संबंध में एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी अग्निपीड़ितों को जांच के बाद इंदिरा आवास एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement