24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में लगी आग, गेहूं की फसल राख

सिसवन : प्रखंड क्षेत्र के बाबा महेंद्रानाथ मंदिर, मेंहदार की दक्षिण दिशा में लगी गेहूं की फसल में शनिवार दोपहर बिजली के तार से निकली चिनगारी से आग लग गयी. देखते-देखते 20 मिनट में 50 बिगहा से अधिक खेत की फसल जल कर राख हो गयी. जबकि आसपास के खेतों में काट रहे मजदूरों ने […]

सिसवन : प्रखंड क्षेत्र के बाबा महेंद्रानाथ मंदिर, मेंहदार की दक्षिण दिशा में लगी गेहूं की फसल में शनिवार दोपहर बिजली के तार से निकली चिनगारी से आग लग गयी. देखते-देखते 20 मिनट में 50 बिगहा से अधिक खेत की फसल जल कर राख हो गयी. जबकि आसपास के खेतों में काट रहे मजदूरों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जबकि बिग्रेड पहुंचने तक आग पर काबू पा लिया गया.

फिर जलती चिनगारी को बुझाया गया. भीषण आग में कई मजदूरों के पसीने की कमाई जल कर राख हो गयी. वहीं रामाशंकर राम, खूबलाल राम, पृथ्वी महतो, मुंद्रिका माली, गोवर्धन महतो, रतन यादव, कमेशनरायण सिंह, राजकिशोर यादव, चंद्रिका सिंह, माधव सिंह, विनोद यादव, वीरेंद्र यादव की फसल जल गयी. वहीं मौके पर पहुंचे सीओ रामेश्वर सिंह और ओपी पुलिस राहत कार्य में जुटे हुए थे.

पांच किवंटल अनाज जला
पचरुखी . थाने के सोनापीपर गांव में शनिवार की दोपहर अज्ञात
कारणों से आग लगने के कारण पलानी भुसवल व रहर का
बोझा समेत हजारों रुपये का गेहूं जलकर राख हो गया. हालांकि
समय रहते फायर बिग्रेड की दो गाड़ी पहुंचने के बाद ग्रामीणों के
सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन इससे पहले
ही सोनापीपर निवासी सुरेंद्र
महतो का भुसवल समेत
करीब 5 किवंटल गेहूं व बबन
महतो का सरसो व रहर का
बोझ समेत पलानी जलकर राख हो गयी.
नौतन में सात घर जले
नौतन . स्थानीय थाना क्षेत्र के
नौतन गांव की गोड़ टोली में आग लगने से सात घर जल कर राख
हो गये. इस दौरान रामाजी गोड़,
कांग्रेस गोड़, नरेश गोड़, रूदल
गोड़ एवं 10 हजार नकदी सहित कपड़ा, अन्य समान जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान सोहिला गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, रतन साह, रंजीत प्रसाद ने प्रशासन से तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.
कब्रिस्तान में लगी आग
पचरुखी. ट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी से ओपी सराय थाना क्षेत्र के महापुर के कब्रिस्तान में शुक्रवार की रात्रि करीब आठ बजे आग लग गयी. अगलागी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने के बाद भी घटनास्थल तक नहीं जा सकी. वही गांववालों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
खलिहान में लगी आग
रघुनाथपुर . प्रखंड के नवादा गांव में खलिहान में आग लगी, जिसमें सैकड़ों गेहूं का बोझा राख हो गया. दवनी के दौरान मशीन से निकली चिनगारी से गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. वहीं सीओ बृजबिहारी कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच कराकर सरकारी सहायता दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें