ग्यारह हजार वोल्ट की स्पार्क से हजारो गेहूं बोझे जले फोटो 25: गेहूं के बोझे की आग को बुझाते ग्रामीणहसनपुरा. प्रखंड की सहुली पंचायत के तेलिया सागर गांव में बुधवार को दिन के बारह बजे 11 हजार वोल्ट के तार के स्पार्क से हुई अगलगी में लगभग एक हजार गेहूं का बोझा जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि इस अगलगी में उदयचंद यादव, शिव अवतार राजभर, उमेश राजभर, जितेंद्र प्रसाद, सूर्यदेव यादव, मुन्नी लाल राजभर तथा हरिलाल राजभर के लगभग एक हजार गेहूं का बोझा जला है. ये सभी पीड़ित परिवार मजदूर बताये जाते हैं. स्थानीय लोगों ने पंप सेट चला कर आग बुझाया. इसी बीच पचरुखी से अग्निशमन ने भी पहुंच कर आग बुझाने लगा. आग की सूचना मिलते ही हसनपुरा बीडीओ कुणाल कुमार ने अगलगी का जायजा लेते हुए राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार को अगलगी की क्षति का आकलन करने को कहा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के लिए तिथि निर्धारित हसनपुरा. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सीवान के ज्ञापांक के आलोक में हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के लिए पंचायतवार शिविर के लिए वितरण के लिए स्थल, वितरण की तिथि निर्धारित की गयी है, जिसमें 07 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वितरण किया जायेगा. पंचायत राज सहुली में पेंशन का वितरण पंचायत पंचायत भवन सहुली में 07-09 अप्रैल, पंचायत राज अरंडा का वितरण पंचायत भवन अरंडा पर 07-09 अप्रैल, हसनपुरा पंचायत मे 07-09 अप्रैल को सामुदायिक भवन हसनपुरा काली स्थान में, फलपुरा में 07-09 अप्रैल को सामुदायिक भवन फलपुरा में, पंचायत राज पकड़ी में 07-09 अप्रैल को पंचायत भवन पकड़ी में तेलकथु पंचायत में सामुदायिक भवन तेलकथु पर 10-12अप्रैल,रजनपुरा 10-12अप्रैल तक पंचायत भवन रजनपुरा, मन्द्रपाली का पेंशन का वितरण 10-12अप्रैल तक सामुदायिक भवन मंद्रपाली में, पंचायत राज उसरी-बुजुर्ग में पंचायत भवन पर 10-12अप्रैल, शेखपुरा पंचायत का सामुदायिक भवन पर 13 व 14 अप्रैल, पंचायत राज गायघाट में पंचायत भवन, हरपुरकोटवां में 13 व 14 अप्रैल, लहेजी में 13 व 14 अप्रैल को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण किया जायेगा.
BREAKING NEWS
ग्यारह हजार वोल्ट की स्पार्क से हजारो गेहूं बोझे जले
ग्यारह हजार वोल्ट की स्पार्क से हजारो गेहूं बोझे जले फोटो 25: गेहूं के बोझे की आग को बुझाते ग्रामीणहसनपुरा. प्रखंड की सहुली पंचायत के तेलिया सागर गांव में बुधवार को दिन के बारह बजे 11 हजार वोल्ट के तार के स्पार्क से हुई अगलगी में लगभग एक हजार गेहूं का बोझा जल कर राख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement